Breaking News

बलिया : जाने राखी बांधने का कब है शुभ मुहूर्त ?

बलिया : जाने राखी बांधने का कब है शुभ मुहूर्त ?

बलिया 15 अगस्त 2019 ।। 15 अगस्त दिन गुरुवार को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त निम्नवत है --
सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर मुहूर्त।
सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ मुहूर्त।
सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत मुहूर्त दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3ः38 बजे तक शुभ मुहूर्त।
सांय 6ः48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ मुहूर्त।
रात्रि 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत मुहूर्त।
रात्रि 9:38 बजे से लेकर 11ः03 बजे तक चर मुहूर्त।
 अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदाई माना जाता है, कोशिश करें कि अमृत मूहुर्त में अपने भाई को राखी बांधे और भाई भी अपनी बहनों से इसी समय राखी बंधवाए, आप सब को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए।