Breaking News

बलिया पुलिस का सराहनीय कार्य : मां बाप से बिछुड़ी 4 वर्षीय बच्ची को कोतवाली पुलिस ने परिजनो से मिलाया

बलिया पुलिस का सराहनीय कार्य : मां बाप से बिछुड़ी 4 वर्षीय बच्ची को कोतवाली पुलिस ने परिजनो से मिलाया


बलिया 15 अगस्त 2019 ।। बुधवार को एक बालिका आराध्या पुत्री अजय कुमार सिंह उम्र 4 वर्ष जो अपना घर भूल कर बिछड़ गयी थी को बुधवार समय 4:00 बजे सायं कोतवाली क्षेत्र के जपलीनगंज क्षेत्र में मिली  । चौकी इंचार्ज जपलीनगंज ने तत्काल डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्यम से बच्ची के परिजनों का पता लगाया और परिजनों को बुलाकर उसे सौप दिया । बालिका थाना दुबहड़ क्षेत्र की रहने वाली थी जिसको डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्यम से उसके माता पिता से सकुशल मिलवा दिया गया है।