अच्छी पहल : जनता फ्रिज की गोरखपुर में हुई शुरुआत, जरूरत मन्द जब चाहे इसमें से ले सकते है भोजन
अच्छी पहल : जनता फ्रिज की गोरखपुर में हुई शुरुआत, जरूरत मन्द जब चाहे इसमें से ले सकते है भोजन
गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।। एक नई व अच्छी शुरुआत जनता फ्रिज (यानी सब का फ्रिज सबका खाना) गोरखपुर में एक अनोखी पहल रंगरेजा द्वारा किया गया है इस मुहिम में अभी तक बहुत सारे लोग जुड़ गए हैं आप सभी को इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए दिल से बधाई और धन्यवाद !
जनता फ्रिज यानी कि जिस को भोजन रखना हो रख दे और जिस को भूख लगी हो हक से निकालकर बिना रोक टोंक के खा ले!
आज गोरखपुर में एक नई अच्छी शुरुआत हुई। सम्मानित दवा विक्रेता भाइयों से अनुरोध है कि आप सभी इस नेक एवं पुनीत अभियान से जुड़े!
अब आपको अपने घर ,शादी- बच्चे के जन्मदिन शादी की सालगिरह इत्यादि किसी फंक्शन का बचा हुआ (बासी, जूठा नहीं) खाना फेंकने की जरूरत नहीं है!
सिटी माल रोड पर रंगरेजा रेस्टोरेंट्स के प्रवेश द्वार पर "जनता फ्रिज" में जाकर जमा कर दें! जो जरूरतमंद होंगे वे वंहा से फ्रिज से निकाल कर ले लेंगे। आप अपने पुराने (फटें नहीं) कपड़े भी वंहा अलमारी में जमा कर दे, जरूरतमंद ले लेंगे।