Breaking News

गोरखपुर : 15 अगस्त व बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्राधिकारी कैंट ने किया रोडवेज का निरीक्षण

 गोरखपुर : 15 अगस्त व बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये क्षेत्राधिकारी कैंट ने किया रोडवेज का निरीक्षण 
ए कुमार



गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।।त्योहारों के मद्देनजर गोरखपुर में शांति व्यवस्था के अनुपालन हेतु जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर आज रेलवे स्टेशन स्थित रोडवेज बसस्टैंड  पर कैंट क्षेत्राधिकारी रोहन प्रमोद बोत्रे एवम कैंट थाना प्रभारी रवि राय ने मय फोर्स पूरे रोडवेज बस स्टैंड की गहन तलाशी अभियान चलाया जहां बाहर जाने वाली सारी बसें और बाहर से गोरखपुर आने वाली सारी बसों को एक एक कर के जांच किया गया ।वही दूसरी तरफ डॉग स्कवायड की टीम ने एक एक बैग की गहन तलाशी ली ।
 इस दौरान भारी पुलिस बल उपस्थित रहा ।
 मीडिया से बात करते हुए क्षेत्राधिकारी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि उक्त कार्यवाही त्योहारों के मद्देनजर आई जी महोदय  एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई है ।