Breaking News

गोरखपुर : तहसीलदार हाटा के पेशकार सड़क हादसे में गम्भीर रूप से हुए घायल

 तहसीलदार हाटा के पेशकार सड़क हादसे में गम्भीर रूप से हुए घायल
ए कुमार



गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।।कैम्पियरगंज वन पार्क के सामने सोनौली हाईवे पर कार से रोडवेज बस से टकराने से 45 वर्षीय मनोज सिंह गम्भीर घायल हो गये।घटना की सूचना पर पुलिस घायल को सीएचसी ले गयी।हालत गम्भीर होने से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज भेज दिया।
बुधवार को कुशीनगर के गौनर गाव निवासी हाटा तहसील के तहसीलदार के पेशकार मनोज सिंह की कार वन पार्क के सामने सौनौली की तरफ से आ रहे रोडवेज की बस टकरा गयी।जिससे गम्भीर घायल हो गये।