बलिया जनपद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण , जाने कब कौन है कार्यक्रम
जनपद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण , जाने कब कौन है कार्यक्रम
बलिया 7 अगस्त 2019 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देशानुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया है। जिसमे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों तथा अन्य इमारतों को प्रकाशनमान किया जाएगा। प्रातः 05:30 बजे से प्रातः 07:30 बजे तक नगर मजिस्ट्रेट/ क्षेत्राधिकारी नगर एवं एआरटीओ की देखरेख में नगर क्षेत्र एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के देखरेख में ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, राष्ट्रीय एकता, साक्षरता एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ निकाली जाएगी। जिसमें मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों एवं गिरजाघरों में सामूहिक प्रार्थना मंदिरों में पुजारी, मस्जिदों में पेशे इमाम, गुरुद्वार में ग्रंथि, गिरजाघरों में पिष्ट द्वारा किया जाएगा। प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट एवं अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडातोलन के समय राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियां बाधकर फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीयगान सभी कार्यालयाध्यक्षो पर किया जायेगा। कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदारगण द्वारा अपने-अपने तहसीलों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित कर सम्मानित करेंगे। प्रातः 08 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जनपद के सभी गैर सरकारी/शिक्षण संस्थानों में इस अवसर पर अपने विद्यालय परिषद भवन पर ध्वजारोहण करेंगे तथा छात्रों को इस दिवस की महत्ता से अवगत करायेंगे। शिक्षण संस्था में खेलकूद वाद विवाद, प्रतियोगिता तथा सभा का आयोजन करेंगे तथा राजकीय इंटर कॉलेज में भारतीय छोड़ो आंदोलन में जनपद का योगदान स्वास्थ्य एवं पर्यावरण, जल संरक्षण विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता कराएंगे। राष्ट्रीय संकल्प राष्ट्रीय अखंडता एवं समुदायिक स्वास्थ्य, विषयक देशभक्ति, नाटक, राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम सतीश चंद्र महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। प्रातः 09:30 बजे से 11 बजे तक बालक /बालिकाओं के क्रॉसकंट्री रेस हनुमानगंज ब्लाक से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक बसंतपुर तथा वहां से वापस हनुमानगंज ब्लाक तक होगा और पुरस्कार वितरण उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी सदर एवं एआरटीओ की देखरेख में संपन्न होगा। प्रातः 10 बजे ऑफिसर्स क्लब बलिया में क्लब के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रातः 11:30 बजे वृक्षारोपण स्टेडियम के प्रांगण में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा किया जाएगा। प्रातः10:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला चिकित्सालय में रोगियों को नि:शुल्क दूध एवं फल वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से किया जायेगा। नारी निकेतन निधरिया में साहू हितकारिणी समिति द्वारा बच्चियों को बेडशीट/ साल का वितरण जिला प्रोबेशन अधिकारी की देखरेख में किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक जिला आपदा निरोधक कमेटी के रामनाथ सिंह एवं डॉ0 एसके कुमार व श्री राजेंद्र चौधरी एडवोकेट द्वारा जेल अधीक्षक के देखरेख में किया जाएगा। दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक स्वस्थ भारत मिशन अंतर्गत मलिन बस्ती जगदीशपुर व राजपूत नेउरी तथा हरिजन छात्रावास बनकटा एवं माननीय कांशीराम आवास योजना जिला कारागार के सामने में सफाई का कार्यक्रम नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद के देखरेख में किया जाएगा। शाम 04 बजे बापू भवन से जनसभा का आयोजन जिस के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक की देखरेख में किया जायेगा।