Breaking News

रसड़ा बलिया : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सब्जी मंडी रसड़ा में मारा छापा

रसड़ा बलिया : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सब्जी मंडी रसड़ा में मारा छापा

बलिया 6 अगस्त 201।। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद में मंगलवार को सब्जी मंडी रसड़ा में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापा मारकर थोक व्यापारियों से परवल, हरी मिर्च, करेला तथा अदरक के आढ़तियों से कृतिम रंग से रंगे होने के संदेश के आधार पर नमूना संग्रहित जांच कर लखनऊ को भेज दिया गया। जनपद में सघन अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित सब्जी एवं फल का व्यापार कर रहे कारोबारी विभाग से लाइसेंस प्राप्त कर नियमानुसार व्यापार करें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी। सभी सब्जी विक्रेताओं को संदेश दिया कि वे आम जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और सब्जियां कृत्रिम रंगों से न रंगे और चमकीली सब्जियों एवं बेमौसम की सब्जियों के चक्कर में न पड़ें और ताजी व हरी सब्जियों का सेवन करें। खाद सुरक्षा अधिकारियों की टीम अमित कुमार सिंह, विपिन कुमार गिरी, दिनेश कुमार राय, चंद्र प्रकाश, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार एवं खाद सुरक्षा सहायक दयाशंकर उपस्थित रहे।