बलिया : दिवंगत साथी के परिजनों को आर्थिक तंगी से निकालने के लिये किया 10 हजार का सहयोग : मीना बाजार व्यापार समिति की सराहनीय पहल
दिवंगत साथी के परिजनों को आर्थिक तंगी से निकालने के लिये किया 10 हजार का सहयोग : मीना बाजार व्यापार समिति की सराहनीय पहल
बलिया 6 अगस्त 2019 ।। विगत कई वर्षों से लगातार सेवा भाव एवं समाजिक कार्यों में सहयोग देने वाली बलिया की मीना बाजार व्यापार समिति ने एक बार फिर से मानवता को जीवंत कर समाज में बढ़ रही गरीबी एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे कमजोर वर्ग की सहायता कर एक मिशाल कायम किया है। बता दे कि पिछले दो वर्ष पूर्व इस समिति के एक सदस्य स्व.विनय चौरसिया जो मीना बाजार में पान विक्रेता थे ,मृत्यु के बाद उनका परिवार आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा था। सदस्यों द्वारा कुमकुम देवी पत्नी स्व.विनय चौरसिया निवासी जापलिन गंज बलिया को दस हजार रुपए की एक छोटी सी सहयोग राशि दिया गया। मीना बाजार के अध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त कर इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में आगे भी ऐसे सहयोग होते रहेंगे। इस उपलक्ष्य पर मृतक के बड़े भाई श्री विजय चौरसिया के साथ समिति के सदस्य श्री बलराम सिंह , सुनिल जायसवाल, दिपक गुप्ता , अभिषेक गुप्ता , अवधेश चौबे ,रामेश्वर प्रसाद, चन्दन ,सुरज, राजेश, शहजादा ,मुन्ना सिंह, विनोद इत्यादि उपस्थित रहे।