Breaking News

गोरखपुर : थाना प्रभारी के प्रयासों से खोया हुआ बच्चा अपने परिवार से मिला ,थाना राजघाट के घंटाघर पुलिस बूथ का मामला,4 घण्टे में बच्चे को ढूंढ कर मांबाप को सौप

गोरखपुर : थाना प्रभारी के प्रयासों से खोया हुआ बच्चा अपने परिवार से मिला ,थाना राजघाट के घंटाघर पुलिस बूथ का मामला,4 घण्टे में बच्चे को ढूंढ कर मांबाप को सौप
ए कुमार

गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।। बुधवार की शाम एक बच्चा घंटाघर में रोटा हुआ मिला। इसके बाद जानकारी होने पर प्रभारी थाना राजघाट राजेश पांडे ने उसे घण्टाघर पुलिस बूथ पर बैठाया। मुश्किल ये थी कि बच्चा अपना नाम व पता नहीं बता पा रहा था ।
4 घंटे की कड़ी मशक्कत खोजबीन और प्रचार-प्रसार के बाद बच्चे के परिवार उसके मां-बाप का पता चला बच्चा तुर्कमानपुर का रहने वाला है इसके बाद थाना प्रभारी राजघाट ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए थाने से बच्चे को उसके मां-बाप को सौंप दिया ।
बहरहाल थाना प्रभारी के इस त्वरित प्रयास की सब सराहना कर रहे हैं खासकर बच्चे की मां ने की बार थाना प्रभारी का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनके जिगर के टुकड़े को उनसे मिला दिया।