Breaking News

दर्द में कराहते हुए किंग कोहली ने जड़ा 43वां शतक, सचिन-पोंटिंग-हेडन सबके रिकॉर्ड हुए ढेर

दर्द में कराहते हुए किंग कोहली ने जड़ा 43वां शतक, सचिन-पोंटिंग-हेडन सबके रिकॉर्ड हुए ढेर
ए कुमार

नईदिल्ली 15 अगस्त 2019 ।।
टीम इंडिया के कप्तान विराट 'किंग' कोहली को सिर्फ शीर्ष पर रहना मंजूर नहीं है, बल्कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वो सभी रिकॉर्ड तोड़ने पर उतारू हैं जिन्हें बनाने में दिग्गजों ने दशकों मेहनत की। बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ डाला वो भी तब जो अंगूठे में चोट के दर्द से कराहते दिख रहे थे (हालांकि कोहली के मुताबिक चोट गंभीर नहीं है)।

लक्ष्य सिर्फ शतक नहीं था, लक्ष्य था टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटना। किया भी वही, शतक जड़ा, टीम को जीत दिलाई और भारत ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी मेजबान टीम का सफाया कर दिया। इसके साथ ही कोहली ने तोड़ डाले कुछ बेहद खास खिलाड़ियों के बेहद खास रिकॉर्ड।

विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 112 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए जीत दिलाई थी। बुधवार को तीसरे वनडे में भी कुछ वैसी ही स्थिति में उन्होंने एक बार फिर श्रेयस अय्यर (65 रन) के साथ साझेदारी (120 रन) करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। अय्यर तो आउट हो गए लेकिन विराट कोहली जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उन्होंने 99 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल रहे।

अपने 43वें वनडे शतक के साथ विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 9 शतक पूरे किए और इसके साथ ही उन्होंने किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने में महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली..लेकिन यहां भी वो सचिन को एक मामले में पीछे छोड़ गए। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े थे। उन्होंने ये 9 शतक 70 पारियों में जड़े थे, जबकि विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक कुल 35 पारियों में ही जड़ डाले।