नईदिल्ली : भाई ने रक्षाबंधन को किया शर्मसार, लिया उधार तो फोड़ दी बहन की आंख
भाई ने रक्षाबंधन को किया शर्मसार, लिया उधार तो फोड़ दी बहन की आंख
ए कुमार
नईदिल्ली 15 अगस्त 2019 ।।
रक्षाबंधन के पावन मौके पर दिल्ली में एक शख्स ने भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया. बहन ने पड़ोसी से कुछ पैसे उधार लेकर कपड़े क्या खरीदे गुस्साए भाई ने बहन की आंखें फोड़ दीं. दिल को दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है.
इतना ही नहीं पड़ोसी से पैसे लेकर कपड़े खरीदने पर भड़के भाई ने न सिर्फ बहन की आंख फोड़ दी बल्कि उसे कमरे में अकेले तड़पने के लिए बंद भी कर दिया. आसपास की महिलाओं ने उसकी आवाज सुनी और उन्होंने लड़की को कमरे से बाहर निकाला.
भाई के हमले से बहन की दोनों आखों में गंभीर चोटें आई है. और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से लड़की के भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच अगस्त को लड़की के माता-पिता बिहार गए थे और दोनों-भाई बहन यहां रह रहे थे. युवक की उम्र महज 17 साल है जबकि उसकी बहन उससे बड़ी है और उसकी उम्र 19 साल है. इसी दौरान बहन ने पड़ोसी से कुछ पैसे लेकर अपने लिए कपड़े खरीद लिए जो उसके छोटे भाई को नागवार गुजरी और उसने बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी आंखें फोड़ दीं.
हालांकि युवती अपने घर पर ही है लेकिन वो भाई के इस बर्ताव से सदमे में है. पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है क्योंकि पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.
ए कुमार
नईदिल्ली 15 अगस्त 2019 ।।
रक्षाबंधन के पावन मौके पर दिल्ली में एक शख्स ने भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया. बहन ने पड़ोसी से कुछ पैसे उधार लेकर कपड़े क्या खरीदे गुस्साए भाई ने बहन की आंखें फोड़ दीं. दिल को दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है.
इतना ही नहीं पड़ोसी से पैसे लेकर कपड़े खरीदने पर भड़के भाई ने न सिर्फ बहन की आंख फोड़ दी बल्कि उसे कमरे में अकेले तड़पने के लिए बंद भी कर दिया. आसपास की महिलाओं ने उसकी आवाज सुनी और उन्होंने लड़की को कमरे से बाहर निकाला.
भाई के हमले से बहन की दोनों आखों में गंभीर चोटें आई है. और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से लड़की के भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच अगस्त को लड़की के माता-पिता बिहार गए थे और दोनों-भाई बहन यहां रह रहे थे. युवक की उम्र महज 17 साल है जबकि उसकी बहन उससे बड़ी है और उसकी उम्र 19 साल है. इसी दौरान बहन ने पड़ोसी से कुछ पैसे लेकर अपने लिए कपड़े खरीद लिए जो उसके छोटे भाई को नागवार गुजरी और उसने बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी आंखें फोड़ दीं.
हालांकि युवती अपने घर पर ही है लेकिन वो भाई के इस बर्ताव से सदमे में है. पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है क्योंकि पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.