आर्टिकल 370 हटाने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए अखिलेश ने सुनाये अकबर बीरबल के किस्से

नईदिल्ली 6 अगस्त 2019 ।। जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस जारी है. राज्यसभा से पास होने के बाद आज इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया गया जिसपर बहस जारी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि धारा 370 को हटाने का फैसला असंवैधानिक है । अखिलेश ने सीधे गृहमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या कश्मीर के लिए हम नहीं हैं? कश्मीर को हम नहीं चाहते हैं क्या? क्या देश का कश्मीर नहीं है? ये कहते हैं 70 साल में कुछ नहीं हुआ? क्या ये अपने 11 साल नहीं गिनेंगे? मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि सरकार यह बताए कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का क्या होगा? वहां की 24 सीटें कब भरी जाएंगी?’
इस दौरान उन्होंने अकबर-बीरबल की कहानी सुनाते हुए बैंगन की सब्जी का जिक्र करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया. अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने अभी तक सिर्फ 20 करोड़ लोगों के लिए काम किया है. अभी 110 करोड़ लोगों के लिए काम करना है.
कश्मीर की ख़ुशी मिली, लेकिन सरकार बताए नगालैंड वालों को कब ख़ुशी मिलेगी? सिक्किम और मिजोरम की ख़ुशी कब मिलेगी? आपने सबका साथ और सबके भरोसे की बात की, लेकिन किसी को भरोसे में नहीं लिया.
बता दें कि कल राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने वाला विधेयक पेश किया था. हंगामे और शोरशराबे के बीच ये विधेयक राज्यसभा से पास हो गया. आज इस विधेयक पर लोकसभा में चर्चा हो रही है.
गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि इसके हटने से राज्य में जहाँ आतं’कवाद पर लगाम लगेगी तो वहीँ घाटी में विकास भी होगा. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गयी है.