नगरा बलिया : थाने के पास धड़ल्ले से एक सप्ताह से हो रही है हरे पेड़ो की कटाई , पुलिस अनभिज्ञ ,वन विभाग के अधिकारी नही उठाते है फोन
थाने के पास धड़ल्ले से एक सप्ताह से हो रही है हरे पेड़ो की कटाई , पुलिस अनभिज्ञ ,वन विभाग के अधिकारी नही उठाते है फोन
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 11 मई 2019 ।।थाना क्षेत्र में हरे फलदार पेड़ो की अवैध कटाई जोरो से जारी है ।सूचना देने पर भी पुलिस मौन साध ले रही है ।वही वन विभाग के अफसर फोन भी रिसीव नही कर रहे है ।जिले के आला अफसर चुनाव में व्यस्त है वही स्थानीय पुलिस अवैध पेड़ की कटाई कराने में मस्त है । नगरा थाना क्षेत्र के इमलिशिया गॉव में एक सप्ताह से गॉव से पूरब बाग में हरे पेड़ की कटाई चल रही थी ।यह बाग थाना से मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग के पास है ।हरे पेड़ो की कटाई देख सच्चाई जानने के लिये जब हमारी टीम गयी तो हैरान हो गयी ।पेड़ काटने वालो के पास वन विभाग का कटान हेतु कोई आदेश नही था । बाग में आधे दर्जन आम ,महुआ व नीम आदि के हरे पेड़ कट चुके थे ।शुक्रवार की शाम को एक ट्राली पर कटे पेड़ की लकड़ी लदी थी ,वही दूसरे ट्राली पर पेड़ काटने वाले मजदूर लकड़ी लाद रहे थे। बाग में भारी मात्रा में कटी लकड़ी पड़ी हुई थी। इसकी जानकारी जब नगरा थाने के थानाध्यक्ष को दी गयी तो उन्होंने कहा कि पुलिस को भेज रहा हूं किन्तु काफी देर तक किसी पुलिसकर्मी ने वहां दस्तक नही दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना देने हेतु फोन किया गया पर उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला । अंधेरा होते ही दोनों ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी लेकर चली गयी ।सपा नेता शत्रुंजय चौबे ने बताया की एक सप्ताह से लंबे सड़क हरे फलदार पेड़ों की अबैध रूप से कटाई हो रही है। पेडकटवा गिरोह वन विभाग और पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ो को धडल्ले से काट रहे है। खुलेआम ट्रेक्टर ट्राली से अबैध रूप से कटे हरे पेड़ की लकड़ी ढोते हुए अक्सर दिख जा रहे है। लगता है चुनाव में उच्चाधिकारियों की व्यस्तता का लाभ तेजी के साथ उठा रहे हों।
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 11 मई 2019 ।।थाना क्षेत्र में हरे फलदार पेड़ो की अवैध कटाई जोरो से जारी है ।सूचना देने पर भी पुलिस मौन साध ले रही है ।वही वन विभाग के अफसर फोन भी रिसीव नही कर रहे है ।जिले के आला अफसर चुनाव में व्यस्त है वही स्थानीय पुलिस अवैध पेड़ की कटाई कराने में मस्त है । नगरा थाना क्षेत्र के इमलिशिया गॉव में एक सप्ताह से गॉव से पूरब बाग में हरे पेड़ की कटाई चल रही थी ।यह बाग थाना से मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग के पास है ।हरे पेड़ो की कटाई देख सच्चाई जानने के लिये जब हमारी टीम गयी तो हैरान हो गयी ।पेड़ काटने वालो के पास वन विभाग का कटान हेतु कोई आदेश नही था । बाग में आधे दर्जन आम ,महुआ व नीम आदि के हरे पेड़ कट चुके थे ।शुक्रवार की शाम को एक ट्राली पर कटे पेड़ की लकड़ी लदी थी ,वही दूसरे ट्राली पर पेड़ काटने वाले मजदूर लकड़ी लाद रहे थे। बाग में भारी मात्रा में कटी लकड़ी पड़ी हुई थी। इसकी जानकारी जब नगरा थाने के थानाध्यक्ष को दी गयी तो उन्होंने कहा कि पुलिस को भेज रहा हूं किन्तु काफी देर तक किसी पुलिसकर्मी ने वहां दस्तक नही दी। इसके बाद वन विभाग को सूचना देने हेतु फोन किया गया पर उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला । अंधेरा होते ही दोनों ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी लेकर चली गयी ।सपा नेता शत्रुंजय चौबे ने बताया की एक सप्ताह से लंबे सड़क हरे फलदार पेड़ों की अबैध रूप से कटाई हो रही है। पेडकटवा गिरोह वन विभाग और पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ो को धडल्ले से काट रहे है। खुलेआम ट्रेक्टर ट्राली से अबैध रूप से कटे हरे पेड़ की लकड़ी ढोते हुए अक्सर दिख जा रहे है। लगता है चुनाव में उच्चाधिकारियों की व्यस्तता का लाभ तेजी के साथ उठा रहे हों।





