Breaking News

सतना : नौतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रियों से लूट, बदमाशों ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका



नौतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रियों से लूट, बदमाशों ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका 
ए कुमार

सतना 11 मई 2019 ।।गोरखपुर से दुर्ग जा रही नौतनवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे मुंबई हावड़ा मार्ग के सतना रेल खंड पर करीब छह बदमाशों ने यात्रियों को पीटकर लूटपाट की। असलहे व चाकू की नाेंक से बदमाशों ने कोच में दहशत फैलाई। जेवर छीनते समय एक महिला विरोध कर बदमाश से भिड़ी तो उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया लेकिन ट्रेन की गति धीमी होने से उसे गंभीर चोट नहीं आई। चार पांच अन्य यात्रियों से नगदी व जेवर लूटकर बदमाश चलती ट्रेन से ही कूदकर भाग निकले। घायल महिला को सतना मप्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सतना जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। शनिवार गोरखपुर से दुर्ग जा रही नौतनवा एक्सप्रेस इलाहाबाद छिवकी से वाया मानिकपुर सतना के लिए रवाना हुई तो सुबह तीन बजकर 34 मिनट पर चित्रकूट जिले में मानिकपुर पहुंची। तीन बजकर 39 मिनट पर ट्रेन सतना मार्ग की ओर रवाना हुई। स्लीपर कोच नंबर 12 व 13 के यात्रियों ने बताया कि लगभग छह अज्ञात बदमाश हाथों में चाकू लेकर कुछ यात्रियों को जगाकर गाली देते हुए लूट की। मोबाइल, पर्स व जेवर उतरवा लिए। घटना के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे अचानक इस घटना से सभी भयभीत हो गए। कुछ लोगों ने चिल्लाकर विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।