Breaking News

बलिया : एसडीएम बांसडीह के आश्वासन के बाद भी गांव वालों का मतदान बहिष्कार जारी , 71- सलेमपुर लोक सभा के बूथ संख्या 405 पर नही पड़ा एक भी वोट

बलिया : एसडीएम बांसडीह के आश्वासन के बाद भी गांव वालों का मतदान बहिष्कार जारी , 71- सलेमपुर लोक सभा के बूथ संख्या 405 पर नही पड़ा एक भी वोट





बांसडीह बलिया 19 मई 2019 ।। पिछले कई माह से रोड नही तो वोट नही का नारा बुलंद करने वाले 71- सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के छोटकी बेलहरी के निवासियों की मांग को जब जिला प्रशासन द्वारा नही पूरा किया गया तो आज सबने एक साथ मतदान का बहिष्कार कर दिया है । इसकी खबर लगते है एसडीएम बांसडीह अनपूर्णा गर्ग और सीओ बांसडीह गांव वालों के पास पहुंचे और घण्टो आश्वासन के आधार पर बहिष्कार खत्म करने की अपील करते रहे लेकिन गांव वाले नही माने । गांव वालों का आरोप था कि जब महीनों पहले से दिए गए आश्वासन पूर्ण नही हुए तो कैसे मान लिया जाय कि आज वाला पूर्ण होगा । बलिया एक्सप्रेस के जिला प्रतिनिधि रवि प्रकाश से बात करते हुए एसडीएम बांसडीह श्रीमती  गर्ग ने कहा कि मेरी डीएम और सीडीओ दोनों वरिष्ठ उच्चाधिकारियों से बात हुई है और हमारे सीनियर अधिकारियों का कहना है कि चुनाव बाद जिला योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा , परन्तु ग्रामीण मानने को तैयार नही है । श्री सिन्हा ने जब श्रीमती गर्ग से कहा कि क्या आपने गांव वालों से नोटा दबाने की बात कही थी , तो उनका कहना था कि मैंने यह कहा था कि अगर आपको कोई भी प्रत्याशी पसंद नही है तो आपके पास नोटा का विकल्प है , मतदान जरूर कीजिये । एसडीएम बांसडीह ने भी माना कि इस गांव को जोड़ने वाली सड़क वास्तव में खराब है ।
एसडीएम बांसडीह की बाईट