स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश,बलिया के मुख्यायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में एक शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड एवं निजी विद्यालयों में संचालित दलों का एक अभियान के तहत शत प्रतिशत स्काउटिंग की गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में शुक्रवार को रेवती के सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के प्रतिष्ठित विद्यालय शेमुसी विद्यापीठ में एक साथ कब/बुलबुल एवं स्काउट गाइड दोनों संवर्गों का प्रशिक्षण, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ किये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप राय ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है जो बच्चों में स्वावलंबन, सदाचारिता, नैतिकता एवं नेतृत्व के कौशल को विकसित करता है जिससे बालक अपने घर-परिवार, आस -पड़ोस एवं समाज में उच्चादर्शों को प्रदर्शित करते हुए सहयोग, समन्वय और सहभागिता के साथ समाज और देश सेवा के लिए समर्पित होता है।
जनपद से पधारे स्काउट गाइड संस्था के कुशल प्रशिक्षकों काउंसलर उपेन्द्र नारायण सिंह, डीओसी गाइड सरिता कुमारी और गाइड कैप्टन आरोही सिंह के कुशल निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें बच्चों को बीपी- 6, स्काउट प्रार्थना एवं झंडागीत, नियम एवं प्रतिज्ञा, रस्सियों के कार्य गांठ एवं बंधन, हस्तशिल्प कौशल क्राफ्टिंग तथा विविध क्रिया-कलापों के साथ स्काउटिंग खेल-कूद गतिविधियों को कराया गया। बच्चों ने उत्साह और रोचकता के साथ रोमांचित होकर शिविर में प्रतिभाग किये एवं कागज, मार्बल पेपर, मिट्टी, बेकार पड़े सामानों की सहायता से सुन्दर,आकर्षक एवं आश्चर्यजनक गैजेट्स जैसे गुलदस्ता, कागज माला, सजावट सामग्री तथा मिट्टी के खिलौने, औजार और देव मूर्तियों को तैयार कर सभी का मन मोह लिए। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक तिवारी ने बताया कि स्काउटिंग बच्चों के सर्वांगीण विकास की मेरूदंड है तथा यह उनके अंदर नेतृत्व के गुण विकासित करती है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।








