बलिया में बीएलओ ने जीवित दिव्यांग को कर दिया मृत , कुछ जगहों पर मशीन खराबी से बाधित रहा मतदान , 1 बजे तक 34 प्रतिशत हुआ मतदान
बीएलओ ने जीवित दिव्यांग को कर दिया मृत , कुछ जगहों पर मशीन खराबी से बाधित रहा मतदान , 1 बजे तक 34 प्रतिशत हुआ मतदान
बलिया 19 मई 2019 ।।
जनपद भर में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है । कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के चलते शुरुआत में मतदान रुका रहा लेकिन बाद में दूसरी मशीनों को लगाकर मतदान शुरू करा दिया गया ।सोनवानी बूथ संख्या 55 पर मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा। तीन मशीन बदलने के बाद 8:30 पर मतदान शुरू हुआ। वही विगही बूथ संख्या 50 पर मशीन का पिन टुटने के कारण एक घंटा तक मतदान बाधित रहा।वही विगही के बूथ संख्या 47,48,49 पर कई चुनावो में वोट डालने के लिये मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी । तो स्थानीय बीएलओ की कारिस्तानी से कई चुनावो में मतदान कर चुके विकलांग (47 वर्षीय) आशिक अंसारी का वोटर लिस्ट में नाम नही था , बीएलओ ने इनको मृतक दिखाकर नाम काट दिया है । ये बेचारे बूथ तक आकर वोट न देने से मायूस होकर घर लौट गये ।
दोपहर 1 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-- 34 %
विधानसभा मतदान प्रतिशत
------------------------------------
रसड़ा 37 %
बिल्थरा रोड - 36 %
सिकंदरपुर 36 %
बांसडीह 32 %
फेफना 32 %
बलिया नगर 34 %
बैरिया 32 %
बलिया 19 मई 2019 ।।
जनपद भर में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है । कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के चलते शुरुआत में मतदान रुका रहा लेकिन बाद में दूसरी मशीनों को लगाकर मतदान शुरू करा दिया गया ।सोनवानी बूथ संख्या 55 पर मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा। तीन मशीन बदलने के बाद 8:30 पर मतदान शुरू हुआ। वही विगही बूथ संख्या 50 पर मशीन का पिन टुटने के कारण एक घंटा तक मतदान बाधित रहा।वही विगही के बूथ संख्या 47,48,49 पर कई चुनावो में वोट डालने के लिये मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी । तो स्थानीय बीएलओ की कारिस्तानी से कई चुनावो में मतदान कर चुके विकलांग (47 वर्षीय) आशिक अंसारी का वोटर लिस्ट में नाम नही था , बीएलओ ने इनको मृतक दिखाकर नाम काट दिया है । ये बेचारे बूथ तक आकर वोट न देने से मायूस होकर घर लौट गये ।
दोपहर 1 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-- 34 %
विधानसभा मतदान प्रतिशत
------------------------------------
रसड़ा 37 %
बिल्थरा रोड - 36 %
सिकंदरपुर 36 %
बांसडीह 32 %
फेफना 32 %
बलिया नगर 34 %
बैरिया 32 %


















