Breaking News

गोरखपुर : अम्बिका चौधरी का गनर जहरखुरानी का हुआ शिकार , कार्बाइन गायब , पुलिस ने सड़क किनारे से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती

गोरखपुर : अम्बिका चौधरी का गनर जहरखुरानी का हुआ शिकार , कार्बाइन गायब , पुलिस ने सड़क किनारे से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती
गगहा गोरखपुर 3 अप्रैल 2019 ।।

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के गनर को जहर खुरांनो ने अपना  शिकार बनाया है । गनर दुर्गेश यादव अचेत अवस्था में  गगहा थाना क्षेत्र में पुलिस को सड़क किनारे मिले थे । गगहा पुलिस ने दुर्गेश को अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस को दुर्गेश के पास कार्बाइन नही मिली है । पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे है । बता दे कि दुर्गेश लखनऊ से गोरखपुर आ रहे थे । इसी बीच कही जहरखुरानों ने इनको अपना शिकार बना लिया । दुर्गेश के होश में आने के बाद ही हकीकत पता चल पाएगी ।