गोरखपूर : बौलोरो व बाईक से हुआ आमने सामने टक्कर एक घायल
गोरखपूर : बौलोरो व बाईक से हुआ आमने सामने टक्कर एक घायल
पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहों पर एक बाईक व बोलोरों गाडी से आमने सामने से हुआ टक्कर एक युवक गभीर रूप से घायल
ए कुमार
गोरखपुर 3 अप्रैल 2019 ।।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव का अनीश सहानी पुत्र हेमराज सहानी किसी काम से सिस ई की तरफ गया था वह अपने दोस्त के साथ और सिस ई से वापस अपने घर आ रहा था तभी वह जसवल बाजार के चौराहों पर पंहुचा ही था कि तभी मंझरिया की तरफ से आ रही बौलोरों गाडी से मोटरसाइकिल सवार आमने सामने से टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल सवार अनीश साहनी को सर में गम्भीर चोट लग गई और उसके साथी के हल्की चोटे लगी आस पास के लोग पीपीगंज में एक पाइवेट हास्पिटल में अनीश को भर्ती करा दिये है जहां उसका ईलाज चल रहा है बौलोरों गाडी भी जसवल बाजार की ही है इस लिए अभी तक पीपीगंज थाने पर कोई तहरीर नहीं दिया गया है ।
पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहों पर एक बाईक व बोलोरों गाडी से आमने सामने से हुआ टक्कर एक युवक गभीर रूप से घायल
ए कुमार
गोरखपुर 3 अप्रैल 2019 ।।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव का अनीश सहानी पुत्र हेमराज सहानी किसी काम से सिस ई की तरफ गया था वह अपने दोस्त के साथ और सिस ई से वापस अपने घर आ रहा था तभी वह जसवल बाजार के चौराहों पर पंहुचा ही था कि तभी मंझरिया की तरफ से आ रही बौलोरों गाडी से मोटरसाइकिल सवार आमने सामने से टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल सवार अनीश साहनी को सर में गम्भीर चोट लग गई और उसके साथी के हल्की चोटे लगी आस पास के लोग पीपीगंज में एक पाइवेट हास्पिटल में अनीश को भर्ती करा दिये है जहां उसका ईलाज चल रहा है बौलोरों गाडी भी जसवल बाजार की ही है इस लिए अभी तक पीपीगंज थाने पर कोई तहरीर नहीं दिया गया है ।