सांसद सलेमपुर रमाशंकर राजभर की अध्यक्षता मे दिशा की हुई समीक्षा बैठक, भांटी ग्रामसभा मे मनरेगा मे फर्जी भुगतान के जांच के आदेश
बलिया।। सांसद सलेमपुर रमाशंकर राजभर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक हुई। जिसमें विभागवार 97 एजेंडों पर समीक्षा की गई।
जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि विकास खण्ड नवानगर के ग्राम भाटी गांव में मनरेगा के कार्य में घोर लापरवाही हुई है, जिसकी धनराशि की भुगतान हो गया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए। महिला स्वयं सहायता समूह के गठन का लक्ष्य 2666 निर्धारित है, जिसमें 667 समूह का गठन किया गया है एवं 1200 स्वयं सहायता समूहो के रिवाल्विंग फंड देने के लक्ष्य के सापेक्ष 333 महिला स्वयं सहायता समूहो को 30 हजार प्रति समूह की दर से रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) के 4814 वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 893 समूहो को कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) प्रदान की गई है। जिले में स्वयं सहायता समूहो द्वारा कितने प्रोजेक्ट उत्पादन किया जा रहा है एवं जिले में कितने सहायता समूह हैं उसकी सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा।साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा गांव-गांव में जाकर महिलाओं का समूह बनाकर ऋण देने का कार्य किया जा रहा हैं, उसको तत्काल रोका जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास खण्डों पर बंधन बैंक एवं अन्य बैंको के साथ मीटिंग कराकर तत्काल निस्तारण किया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम टूटवारी मार्ग की सड़क एवं डुहा बिहरा की सड़क को मरम्मत कराया जाए। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को शासन द्वारा सहायता धनराशि दी जाती है जो अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया की शासन द्वारा धनराशि प्राप्त हो गयी है, बहुत जल्द ही भुगतान कर दी जाएगी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण के बारे में चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में 56 पशु चिकित्सक के पद हैं, जिसमें से मात्र 20 कार्यरत है,36 चिकित्साधिकारी नहीं है। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र के गांवों में जाकर अपने टीम के साथ पशुओं का टीका लगाया जाए। 15 दिन के अंदर कार्ययोजना बनाकर सभी बाढ़ क्षेत्र में अपने टीम को भेजा जाय।
उन्होंने कहा कि जिले में 40 गौशाला स्थल है प्रत्येक गौशाला स्थलों पर चार-चार सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है उसी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही सभी ग्राम पंचायत भवनों में चार-चार सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है उसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गई है इसी के माध्यम से पंचायत सहायकों की उपस्थिति की निगरानी की जाएगी। बाढ़ के क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में आबादी के हिसाब से नाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
बाल विकास परियोजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में कितनी सामग्रियों का वितरण किया जाता है,उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को विकास खण्डवार उपलब्ध कराए। जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया की सीएचसी सिकंदरपुर, सीएचसी क्रीडापुर में बनाने का प्रस्ताव, विकास खण्ड मनियर के अंतर्गत सीएचसी रिगवन, विकासखंड चिलकहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्ष 2002 से निर्माण हो रहा है जो अभी तक चालू नहीं हुआ है। सीएचसी टिकादेवरी नवपुरा, सीएचसी फेफना एवं सीएचसी इंद्रपुर में डॉक्टरों की तैनाती न होने पर सीएमओ को निर्देश दिया कि जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई है वहां पर तत्काल तैनाती की जाए।
जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सभी थानों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड मनियर, बेलहरी व हनुमानगंज में कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि गांव एवं सड़कों के अंदर जो पाइप डाली जा रही है और पाइप डालने के बाद उसको तत्काल मरम्मत किया जाए, ताकि आमजन व को आने- जाने में कोई प्रकार की परेशानी न होने पाए। साथ ही जन प्रतिनिधियों ने अवगत कराया की पूर्व में सभी ग्राम पंचायतो/सरकारी स्कूलों में हैंडपंप लगाई गई है उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सचिवों से इसकी सूची उपलब्ध कराकर सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतो/स्कूलों की खराब हैंडपंप को मरम्मत कराया जाए।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निमार्ण खण्ड को अवगत कराया है कि वर्तमान समय में जिले में जितने सड़क खराब है उसको तत्काल निमार्ण कराया जाय। बसरीपुर में सड़क पर गड्ढा हुआ है उसको मरम्मत कराने को कहा। साथ ही सबसे ज्यादे सड़कों एवं नालों का निमार्ण कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुए। जिसमें तत्काल निर्माण कराने को निर्देश दिया। साथ ही विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं को भी निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मा0 विधायक बैरिया जय प्रकाश अंचल, मा0 विधायक बेल्थरारोड हंसू राम, मा0 विधायक फेफना संग्राम सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।