बलिया पुलिस की खबरों का पत्रकार करेंगे बहिष्कार
बलिया पुलिस की खबरों का पत्रकार करेंगे बहिष्कार
बलिया।।पत्रकार पर फर्जी मुकदमा करने के प्रयास से बलिया के पत्रकारों मे उबाल आ गया है। पुलिस के इस कुत्सित प्रयास के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने बयान जारी करके प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी और प्रदेश के डीजीपी महोदय को सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक भेजनें की बात कही है। श्री सिंह ने कहा है कि सोमवार को पत्रकार काली पट्टी बांधकर बलिया पुलिस के पत्रकार विरोधी मुहिम की खिलाफत करेंगे।
श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि बलिया पुलिस पत्रकारों के बीच भेद करा रही है। कहा कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल मे यह कृत्य हो रहा है और उच्चधिकारियों से शिकायत के बाद भी यह हो रहा है।कहा कि भेद भाव करने के लिये ही बलिया पुलिस ने दो ग्रुप पत्रकारों के बना रखे है, जिसका विरोध होने के बाद भी नहीं बंद किया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि बांसडीह कोतवाल संजय सिंह ने बलिया मुख्यालय के पत्रकार राजू गुप्ता पर मुकदमा करने के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाये है। जबकि इनके पास स्वयं ही मुकदमा दर्ज करने का अधिकार है। अगर इनको किसी पर मुकदमा करने की इतनी ही जरूरत थी तो अपने उच्चधिकारियों से लिखित मे अनुमति लेते। लेकिन कोतवाल बांसडीह ने ऐसा न करके सीधे कोर्ट का रुख करके यह दर्शा दिया है कि इनको किसी भी सूरत मे राजू गुप्ता पर मुकदमा दर्ज करना था और अपना बचाव भी करना था। यही नहीं इसी राजू गुप्ता पर एक अन्य थाने से भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश लेने के लिये कोर्ट मे अर्जी दी गयी है। यह प्रकरण दर्शाता है कि थानेदार अपने उच्चधिकारियों को बाईपास करके मुकदमा लिखना चाह रहे है।