Breaking News

रामगढ़ बलिया : कैंडिल मार्च एवं गगनभेदी नारो से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कैंडिल मार्च  एवं गगनभेदी नारो से दी शहीदों को श्रद्धांजलि  
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट


 रामगढ़ बलिया 17 फरवरी 2019 ।।
पुलवामा के अवांतिपुरा मे सीआरपीएफ के जवानो पर हुई कायरता पूर्ण आतंकवादी घटना से लोगो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। युवाओ  सहित आम लोग काफी मर्माहत है। विरोध मे कही पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान का पुतला जलाकर तो कही कैण्डिल मार्च कर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे है। कुआं न0 1 स्थानीय ढाले पर आतंकवादी घटना मे मारे गये वीर अमर सपूत शहीदो को अश्रुपूरित नेत्रो से श्रद्धान्जली देते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। हल्दीथाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट,पोखरा,चौबेबेल, बाबूबेल,बेलहरी के युवाओं ने रविवार की देर शाम पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया व कैंडिल मार्च निकाल कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।युवाओ ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए ।युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के धैर्य के कारण देश के135 करोड़ जनता का धैर्य खोता जा रहा है , उन्होंने आह्वान किया कि अभी नही तो कभी नहीं।प्रधानमंत्री जी को सेना को खुली छूट देते हुए शांति दूत नही यमदूत बनकर पाकिस्तान पर हमला करने का आदेश दे देना चाहिए।



फ़ौज की तैयारी कर रहे युवाओ ने प्रधानमंत्री  से मांग किया कि हमलोगों को सिर्फ हथियार चलाने सीखा के पाकिस्तान भेज दो,नक्शे से पाकिस्तान का  नाम मिट जाएगा।हमलोग देश के लिए  अपना खून देने के लिए तैयार है।इस मौके पर अंजनी चौबे,लाल बाबू पांडेय,उदय नारायण पांडेय, राज कुमार पांडेय,बवाली यादव,राहुल यादव,नाशिम खां, एलियास अहमद,अबरार अहमद,तनवीर खान,निजामुद्दीन,धीरज,राजीव वर्मा,शेरू यादव,सोनू यादव,नारायण पांडेय,राश विहारी गोंड, सुनील गोंड़, आदित्य ओझा,संदीप केशरी,राहुल यदुवंशी ,मुंजी उपाध्याय दीपू ओझा,  युवाओ ने भाषण देकर अपनी बात रखी।सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।