Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : कच्ची शराब के कारोबारियों पर सिकंदरपुर पुलिस का चला डंडा , 2 हजार लहन किया नष्ट , दो हुए गिरफ्तार

कच्ची शराब के कारोबारियों पर सिकंदरपुर पुलिस का चला डंडा , 2 हजार लहन किया नष्ट , दो हुए गिरफ्तार
नुरुल होदा की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर (बलिया) 17 फरवरी 2019 ।।थाना क्षेत्र के कठौड़ा दियारा क्षेत्रों सहित ईट भट्टों पर सिकन्दरपुर पुलिस ने रविवार को प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के दिशा निर्देशन मे अवैध शराब के विरुद्ध अक्रामक अभियान चलाया, इस दौरान कठौड़ा दियारा में जहां 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया वहीं जमुई व रानीपार भट्ठे पर अवैध शराब बनाने की लगभग आधा दर्जन भठ्ठियों को क्षतिग्रस्त किया गया वहीं मौके से भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया, साथ ही दो आरोपियों सहित 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया, पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रभारी निरीक्षक रामसिंह अपने दल बल के साथ दियारा क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, इस दौरान राजु पुत्र चारू निवासी डूंगला रांची, संजीत पुत्र बुखराम निवासी डूंगला रांची को बीस-बीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, वहीं पुलिस की इस आक्रामक कार्रवाई से क्षेत्र मे आमजनता खुलकर इस कार्यवाही की तारीफ कर रही हैं वहीं लोगों का कहना है कि कच्ची शराब पीने से आए दिन किसी न किसी के घर का चिराग बुझ जाता है, ऐसे में पुलिस की ये कार्यवाही काबिले तारीफ है।