Breaking News

गोरखपुर : कॉस्मेटिक, स्पोर्ट्स और पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग

  कॉस्मेटिक, स्पोर्ट्स और पटाखे की दुकान में  लगी भीषण आग 
ए कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 8 फरवरी 2019 - अवैध पटाखे के गोदाम में लगी भीषण आग, घर मे ही अवैध तरीके से रखा गया था पटाखा, देर रात आग लगने के बाद तेज आवाज के बाद शुरू हुआ आग का तांडव, जी हां गोरखपुर के कोतवाली इलाके में दीपावली के समय के बार अवैध पटाखे बरामद होने के बाद हुई थी कार्यवाही, फिर आज सुबह भोर में आवाज सुन लोगो को पता लगा आग के बारे में, आपको बतादे, कि गोरखपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत नखास चौक पर पटाखा व्यवसायी सुल्तान के घर पर भीषण आग लगी मौके पर  आग की सूचना पर तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दिक्षित राजस्व कानूनगो प्रद्युमन सिंह संग्रह अमीन योगेंद्र चौबे लेखपाल कैलाश यादव तथा  दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाया व कोतवाली इस्पेक्टर जयदीप वर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, और कई घंटों के मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, फिलहाल ये पूरा जांच का विषय है, कि अंदर पटाखे थे या क्या कुछ ये कहना है, तहसीलदार का, जबकि धमाके के आवाज साफ सुनाई दे रहे थे, क्योकि अगर पटाखे होने की बात पृष्ठ होती है, तो प्रशासन पर सीधे तौर पर उंगली उठेगी, लिहाज प्रशासन जांच करने की बात कह रहा है ।