Breaking News

देवरिया : यादव सेना कार्यालय में मना पेरियार ललई की पूर्ण तिथि

यादव सेना कार्यालय में मना पेरियार ललई  की पूर्ण तिथि
कुलदीपक पाठक


 देवरिया 8 फरवरी 2019 ।। जनपद की रामपुर कारखाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम बनकट बहादुरपुर स्थित यादव सेना कार्यालय पर पेरियार ललई सिंह यादव को  पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

यादव सेना के जिला अध्यक्ष ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री ललाई सिंह जी कि आज श्रद्धांजलि सभा है हम उन्हें  सत सत नमन करते हैं।पेरियार ललई सिंह यादव जी का जन्म एक सितम्बर 1911 को ग्राम कठारा रेलवे स्टेशन-झींझक, जिला कानपुर देहात के एक कृषक परिवार में हुआ था. ललई  जी का परिवार अंधविश्वास और रूढ़ीवाद के पीछे दौड़ने वाला नहीं था. ललई सिंह यादव जी ने साल 1928 में हिन्दी के साथ उर्दू लेकर मिडिल पास किया. साल 1929 से 1931 तक फॉरेस्ट गार्ड रहे. 1931 में ही का ललई सिंह यादव का विवाह श्रीमती दुलारी देवी के साथ हुआ. 1933 में शशस्त्र पुलिस कम्पनी में कान्स्टेबिल पद पर भर्ती हुए थे। इस दौरान मीडिया प्रभारी अशोक यादव , और जिला सचिव राजन यादव
और सौरभ जी, पीयूष , शम्भु जी बिजय जी  और  सन्दीप यादव  और संगम यादव  सिंटू यादव  आदि यादव सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment