देवरिया : चालक की सावधानी से बड़ी रेल दुर्घटना टली
चालक की सावधानी से बड़ी रेल दुर्घटना टली
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 8 फरवरी 2019 ।।
देवरिया में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब छपरा गोरखपुर इन्टर सिटी छपरा से चली थी और भाटपार रानी और नोनापार स्टेशन के बीच पहुंची थी तभी तेज बारिश और हवा के झोंकों से पेड़ ट्रेन पर गिरने लगे चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को वही रोक दिया। पेड़ इंजन और बोगी के बीच मे गिरा । पेड़
बिजली के पावर तार को तोड़ते हुए गिर गया । चालाक ने ततपरता दिखाई और ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी और सभी यात्री सुरक्षित रहे ।
आपको बता दें यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे के लगभग हुआ जब भाटपार रानी स्टेशन के आगे और नोनापार स्टेशन के बीच अभी ट्रेन पहुंची थी ।
बता दे की गोरखपुर-छपरा भाटपाररानी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा रेलवे ढाला के समीप इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन व डिब्बो के बीच पेड़ गिर गया। जिसके चलते रेल संचालन ठप्प हो गया। रेल कर्मचारियों व ग्रामीणों के प्रयास से गिरे पेड़ को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका और दो घण्टे के बाद रेल संचालन बहाल हो सका। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंटरसिटी ट्रेन के चालक मनीष कुमार साहू ने ने बताया कि पेड़ एक ट्रक पर गिरा हुआ था की हमने देखा और इमरजेंसी ब्रेक मार कर गाड़ी को रोका। गाड़ी तो रुक गई पेड़ के पहले लेकिन तब तक हमने देखा कि एक और पेड़ ऊपर से गिर पड़ा इंजन और बोगी के बीच में और जिससे हाई वोल्टेज तार टूट गया और मैंने तत्काल कंट्रोल रूम को फोन कर लाइट को कटवाया तब जाकर आसपास के लोगो ने मिलकर पेड़ को हटवाया ।