बलिया : किशोरियों को दिया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी परामर्श ,मनाया गया किशोरी दिवस
किशोरियों को दिया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी परामर्श ,मनाया गया किशोरी दिवस
बलिया, 10 फरवरी 2019 ।। शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ब्लॉकों पर किशोरी दिवस मनाया गया । इसी क्रम में गत दिवस हनुमानगंज ब्लॉक के पटखौली आगनवाडी केन्द्र पर भी किशोरी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को आंगनवाडी केन्द्र पर बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं स्वच्छता सम्बन्धित परामर्श दिया गया ,क्योंकि इस अवस्था में किशोरियों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक प्रजनन एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याए होने की सम्भावना बनी रहती है| एसी स्थिति में किशोरियों को उनके शारीरिक परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं प्रजनन के बारे में सही परामर्श से उनमें होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया से बचाया जा सकता है|
सुपरवाईजर सीमा रानी ने किशोरियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया कि माहवारी के दौरान पैड का इस्तेमाल करने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोये,ताकि संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकें| किशोरियों को आई०ऍफ़०ए० टेबलेट के बारे में बताया गया| इस टेबलेट के क्या-क्या फायदे है| आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू राय ने किशोरियों को बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए आयरन युक्त भोजन जैसे – हरी सब्जियाँ, दाल, गुड, मूंगफली एवं आयरन की गोलियां या खाने के बारे में परामर्श दिया| आंगनवाडी कार्यकर्ता नीतू देवी ने किशोरियों के डाइट के बारे में चर्चा करते हुए बताया की गुड, चना, सहजन, अंकुरित दाले, विटामिन – सी युक्त खाद पदार्थ, प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन सम्बन्धित जानकारी दी|
इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता सीमा गुप्ता, कनकलता राय, रमिता देवी एवं किशोरी मुस्कान, खुशी, सोनी उपस्थित रहीं ।
बलिया, 10 फरवरी 2019 ।। शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ब्लॉकों पर किशोरी दिवस मनाया गया । इसी क्रम में गत दिवस हनुमानगंज ब्लॉक के पटखौली आगनवाडी केन्द्र पर भी किशोरी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को आंगनवाडी केन्द्र पर बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी एवं स्वच्छता सम्बन्धित परामर्श दिया गया ,क्योंकि इस अवस्था में किशोरियों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक प्रजनन एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याए होने की सम्भावना बनी रहती है| एसी स्थिति में किशोरियों को उनके शारीरिक परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं प्रजनन के बारे में सही परामर्श से उनमें होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया से बचाया जा सकता है|
सुपरवाईजर सीमा रानी ने किशोरियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया कि माहवारी के दौरान पैड का इस्तेमाल करने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोये,ताकि संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकें| किशोरियों को आई०ऍफ़०ए० टेबलेट के बारे में बताया गया| इस टेबलेट के क्या-क्या फायदे है| आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजू राय ने किशोरियों को बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए आयरन युक्त भोजन जैसे – हरी सब्जियाँ, दाल, गुड, मूंगफली एवं आयरन की गोलियां या खाने के बारे में परामर्श दिया| आंगनवाडी कार्यकर्ता नीतू देवी ने किशोरियों के डाइट के बारे में चर्चा करते हुए बताया की गुड, चना, सहजन, अंकुरित दाले, विटामिन – सी युक्त खाद पदार्थ, प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन सम्बन्धित जानकारी दी|
इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता सीमा गुप्ता, कनकलता राय, रमिता देवी एवं किशोरी मुस्कान, खुशी, सोनी उपस्थित रहीं ।