Home
/
Unlabelled
/
जाने भारत के किस कदम से पाकिस्तान को लगी है मिर्ची , कहा मुद्दा उठाने की कह रहा है पाक !
जाने भारत के किस कदम से पाकिस्तान को लगी है मिर्ची , कहा मुद्दा उठाने की कह रहा है पाक !

19 फरवरी 2019 ।।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने पर निराशा जाहिर की है. 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद सीसीआई ने शनिवार को इमरान का फोटो ढकने का फैसला किया तो एक दिन बाद पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली में इमरान खान समेत अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर हटा दिए. जबकि सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम से भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटाने का फैसला किया गया है.
इसके अलावा आईएमजी रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019 के प्रोडक्शन और प्रसारण का करार भी रद्द कर दिया है. जबकि इससे पहले डी स्पोर्ट्स ने पीएसएल से अपने हाथ खींच लिए थे.
इसके अलावा आईएमजी रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019 के प्रोडक्शन और प्रसारण का करार भी रद्द कर दिया है. जबकि इससे पहले डी स्पोर्ट्स ने पीएसएल से अपने हाथ खींच लिए थे.
इन तमाम घटनाओं के बाद पीसीबी के निदेशक वसीम खान ने एक बयान में कहा है कि क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों को एक साथ लाने का काम किया है.
उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान सुपर लीग की डिजिटल कवरेज को ब्लॉक कर देना साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तथा मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान के अन्य दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर ऐतिहासिक क्लबों और स्थानों से हटा देना बेहद निराशाजनक कदम है.'
वसीम ने कहा कि पीसीबी इस मसले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी की 28 फरवरी को दुबई में होने वाली बैठक में उठाएगी.
जाने भारत के किस कदम से पाकिस्तान को लगी है मिर्ची , कहा मुद्दा उठाने की कह रहा है पाक !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 19, 2019
Rating: 5
