बलिया : जागरूकता से लिया जा सकता है लाभ --पूनम कर्णवाल
जागरूकता से लिया जा सकता है लाभ --पूनम कर्णवाल
सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्राविधानों के सम्बन्ध में शिविर आयोजित
बलिया । जिला जज प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील बेल्थरारोड के सहकारी समिति भिण्डकुण्ड पर बुधवार को विधिक साक्षरता एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्राविधानों के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन गया । प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण के सम्बन्धी कई योजनाएं शासन द्वारा चलायी जा रही है । जागरूकता से योजनाओ के द्वारा समाज को लाभ पहुचाने के साथ ही अपने अधिकार भी प्राप्त कर सकते है । योजनाओ के लाभ लेने में परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपका सहयोग कर सकता है । आप केवल एक प्रार्थना पत्र दे ।