जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक 12 बजे आज ,ये चीजें हो सकती है सस्ती !

20 फरवरी 2019 ।।
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की आज (बुधवार)को बैठक होने जा रही है. आज 12 बजे GST काउंसिल की बैठक शुरू होगी. इस बैठक में घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल, रियल एस्टेट पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का एक पैनल अंडर कंस्ट्रक्शन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज पर जीएसटी (GST) दर घटाकर 5 फीसदी किए जाने के पक्ष में है, जो फिलहाल 12 फीसदी है. इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर भी जीएसटी घटाया जा सकता है. वही लॉटरी पर एक समान जीएसटी लगाने पर फैसला हो सकता है.
रियल एस्टेट सेक्टर और घर खरीदारों को राहत देने के लिए बना GOM पहले ही इस संबंध में बैठक कर चुका है. उस बैठक में अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गई थी. दो दिन तक चली बैठक के बाद GOM ने अपनी सिफारिशें जीएसटी काउंटसिल को सौंप दी थीं.
रियल एस्टेट सेक्टर और घर खरीदारों को राहत देने के लिए बना GOM पहले ही इस संबंध में बैठक कर चुका है. उस बैठक में अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गई थी. दो दिन तक चली बैठक के बाद GOM ने अपनी सिफारिशें जीएसटी काउंटसिल को सौंप दी थीं.
अफोर्डेबल हाउसिंग को भी मिल सकती है राहत
सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग पर भी राहत देने का मन बना रही है. जीओएम भी अफोर्डेबल हाउसिंग पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने के पक्ष में है. यहां भी 3 फीसदी GST लगने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलेगा. अभी अफोर्डेबल हाउसिंग पर 8 फीसदी जीएसटी लगता है. ऐसे में इसमें 5 फीसदी कटौती होने की उम्मीद है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन सिफारिशों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
लॉटरी पर लग सकता है एक समान GST
लॉटरी पर लग सकता है एक समान GST
दूसरी तरफ मंत्रियों के समूह ने लॉटरी पर एक समान GST लगाने की वकालत की है. लॉटरी पर 18 या 28 फीसदी जीएसटी लगाया जा सकता है. अभी राज्य प्रायोजित लॉटरी पर 12 फीसदी और राज्य की मंजूरी से चलने वाली लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी है. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुन्गंतीवार की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह ने लॉटरी पर जीएसटी 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का सुझाव दिया है.
जीएसटी काउंसिल ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में रियल एस्सेट सेक्टर के लिए मंत्रियों का समूह बनाया था. इस समूह ने घरों पर जीएसटी की रेट बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट कम कर 5 फीसदी रखने का पक्ष लिया है. अभी ऐसे तैयार फ्लैट जहां कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र नहीं मिला है उन पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है.
जीएसटी काउंसिल ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में रियल एस्सेट सेक्टर के लिए मंत्रियों का समूह बनाया था. इस समूह ने घरों पर जीएसटी की रेट बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट कम कर 5 फीसदी रखने का पक्ष लिया है. अभी ऐसे तैयार फ्लैट जहां कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र नहीं मिला है उन पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है.
ईमानदार चेयरमैन के राज में सरकारी धन की लूट
बलिया नगर पालिका परिषद में हो रही सरकारी धन की लूट की दूसरी कड़ी
आखिर आर्यन ग्रुप और ग्लोबल पर मेहरबानी का क्या है राज ? पर्दा उठाएगा बलिया एक्सप्रेस , बहुत जल्द
बलिया नगर पालिका परिषद में हो रही सरकारी धन की लूट की दूसरी कड़ी
आखिर आर्यन ग्रुप और ग्लोबल पर मेहरबानी का क्या है राज ? पर्दा उठाएगा बलिया एक्सप्रेस , बहुत जल्द
जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक 12 बजे आज ,ये चीजें हो सकती है सस्ती !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 20, 2019
Rating: 5
