झांसी : किशोरी बालिकाओं की संचालित योजना "एडोलेसेंट गर्ल्स (एस.ए.जी.)", प्रथम चरण के जिलों को सीएम योगी सीधे प्रातः 10 बजे से 12 बजे के बीच करेंगे संबोधित , डीएम झांसी ने सबको उपस्थित रहने का दिया आदेश
झांसी 20 फरवरी 2019 ।। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए योजना एडोलेसेंट गर्ल्स (एस.ए.जी.) प्रथम चरण के जिलों को सीधे प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य सम्बोधित करेगे। विकासखण्ड स्तर पर सम्बोधन का टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। अतः समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व सीडीपीओ विकास खण्ड में सभागार में उपस्थित हो, अनुपस्थित रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व सीडीपीओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।यह निर्देश जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने समस्त आईसीडीएस के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। उन्होने बताया कि योजना का मुख्य उददेश्य किशोरी बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त करना हैं। जिससे बालिकाये आत्मनिर्भर व जागरुक नागरिक बन सके। उनके पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार करना, बालिकाओं के घरेलु कौशलों, जीवन कौशल का उन्नयन करना एवं
व्यावसायिक कौशलों हेतु उन्हें राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ जोड़ना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 से 40 वर्ष आयु की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं को अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराना तथा उन्हे जीवन कौशल शिक्षा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक कानूनी मुददा तथा मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं के बारे जागरुक करना एवं औपचारिक स्कूली अथवा व्यवसायिक/कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना है।योजनान्तर्गत लक्षित किशोरी बालिकाओं को टेक होम राशन के रुप में वर्ष में 300 दिन अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे उन्हे दैनिक रुप से 600 कैलौरी एवं 18-20 ग्राम प्रोटीन तथा माइक्रोन्यूटीएन्ट प्राप्त हो सके। उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर किशोरी दिवस का आयोजन होगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न गातिविधियों होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग भी आपसी समन्वय स्थापित कर इस योजनान्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए क्या कार्य करेगी ?