Breaking News

भीमपुरा बलिया : सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा ,संत बनवारी दास चिकित्सालय का पंडित रामदास जी महाराज ने किया शिलान्यास

सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा ,संत बनवारी दास चिकित्सालय का पंडित रामदास जी महाराज ने किया शिलान्यास
बृजेश सिंह की रिपोर्ट


भीमपुरा 21 फरवरी 2019 ।।  स्थानीय ठाकुरजी की कुटी पर गुरुवार को सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारम्भ के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओ के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। हाथी घोड़े सहित निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालु हर हर महादेव के उद्घोष कर रहे थे।

 स्थानीय ठाकुर जी की कुटी पर सुनील शास्त्री के प्रयास से रामसागर दास जी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय भागवद कथा का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा ठाकुर जी की कुटी से निकलकर डीह बाबा होते हुए परमेश्वरी स्थान पहुंची। वहां पूजन अर्चन के बाद कलश में जल भरा गया। इसके बाद शोभा यात्रा भीमपुरा बाजार होते हुए ठाकुर जी की कुटी पर पहुंचीं। यात्रा में पुरुष संग महिलाये व कन्याएं भी शामिल रही। सुनील शास्त्री ने बताया कि भागवद कथा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। शाम को आयोध्या धाम से आये हुए महंत पं0 रामानंद दास जी महाराज के द्वारा भागवद कथा का प्रवचन किया जायेगा। इस मौके पर अजय सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, ओमहरी पांडेय, अमन सिंह, अंकुर सिब्घ गोपाल वर्मा, ध्रुप वर्मा आदि लोग सम्मिलित थे।





संत बनवारी दास चिकित्सालय का पंडित रामदास जी महाराज ने किया शिलान्यास , क्षेत्रीय लोगो मे हुआ हर्ष
भीमपुरा 21 फरवरी 2019 ।। भागवद कथा के शुभारंभ के दिन ही  संत बनवारी दास चिकित्सालय भीमपुरा का शिलान्यास भी किया गया। भीमपुरा कस्बे में स्थित कुटी के बगीचे में अस्पताल का शिलान्यास आयोध्या धाम के महंत पंडित रामानन्द दास जी महाराज के हाथों हुआ। क्षेत्र के लोग ठाकुर जी जी कुटी के लोकप्रिय संत बनवारी दास के नाम पर गांव में अस्पताल की नींव रखे जाने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ठाकुर जी की कुटी के महंत सुनील शास्त्री ने बताया कि लोगों के मन मे आज भी बाबा बनवारी दस जीवंत है। गांव के बड़े बुजुर्ग उनकी ख्याति और सहयोग की बाते बताते थे इसलिए मेरे मन मे भी यह बिचार आया कि क्यो न उनके नाम पर कोई ऐसा कार्य कर दिया जाय जिससे वो हमेशा के लिए लोगो के बीच महसूस होते रहे।