देवरिया : साईबर सेल देवरिया ने हासिल किया इस साल में दूसरी बड़ी कामयाबी : 11 लाख कीमत के 101 गुमशुदा मोबाईल किया बरामद
साईबर सेल देवरिया ने हासिल किया इस साल में दूसरी बड़ी कामयाबी : 11 लाख कीमत के 101 गुमशुदा मोबाईल किया बरामद
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 21 फरवरी 2019 ।। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल को गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए लगातार निर्देशित करने का परिणाम यह हुआ कि इस साल 1 जनवरी को लगभग एक सौ मोबाइल की बरामदगी के बाद आज दूसरी बार 101 गुम हुए मोबाइल को बरामद करके उनके मालिको को सुपुर्द किया गया । बता दे कि पुलिस अधीक्षक के आदेश और निर्देश के परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा था जिसके परिणामस्वरूप उमेश यादव, सुनील कुमार दूबे, अमित प्रसाद, अंकित कुमार गुप्ता, समेत कुल 100 आवेदकगणों के गुमशुदा 101 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग़ 11 लाख रूपये थी जिन्हे बरामद कर आवेदकों को बरामदशुदा मोबाईल फोन सुपुर्द किया गया।बरामद करने वाली टीम में आ0 दीपक सोनी, साइबर सेल ,आ0 चन्द्रशेखर यादव, साइबर सेल, आ0 अमरजीत, साइबर सेल, आ0 राजेश तिवारी, साइबर सेल, म0आ0 प्रिया, साइबर सेल, म0आ0 आरफीन फात्मा, साइबर सेल देवरिया रहे।
बरामद मोबाईल फोन में
01-MI 30
02-SAMSUNG 25
03-VIVO 17
04-i-tell 04
05-Honor 05
06-Oppo 04
07-lava 04
08-Gione 02
09-Micromax 02
10-Nokia 02
11-Lenovo 01
12-One plus 01
13-Jio 01
14-Huawai 01
15-Asus 01
16-Tecno 01
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 21 फरवरी 2019 ।। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल को गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए लगातार निर्देशित करने का परिणाम यह हुआ कि इस साल 1 जनवरी को लगभग एक सौ मोबाइल की बरामदगी के बाद आज दूसरी बार 101 गुम हुए मोबाइल को बरामद करके उनके मालिको को सुपुर्द किया गया । बता दे कि पुलिस अधीक्षक के आदेश और निर्देश के परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा था जिसके परिणामस्वरूप उमेश यादव, सुनील कुमार दूबे, अमित प्रसाद, अंकित कुमार गुप्ता, समेत कुल 100 आवेदकगणों के गुमशुदा 101 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग़ 11 लाख रूपये थी जिन्हे बरामद कर आवेदकों को बरामदशुदा मोबाईल फोन सुपुर्द किया गया।बरामद करने वाली टीम में आ0 दीपक सोनी, साइबर सेल ,आ0 चन्द्रशेखर यादव, साइबर सेल, आ0 अमरजीत, साइबर सेल, आ0 राजेश तिवारी, साइबर सेल, म0आ0 प्रिया, साइबर सेल, म0आ0 आरफीन फात्मा, साइबर सेल देवरिया रहे।
बरामद मोबाईल फोन में
01-MI 30
02-SAMSUNG 25
03-VIVO 17
04-i-tell 04
05-Honor 05
06-Oppo 04
07-lava 04
08-Gione 02
09-Micromax 02
10-Nokia 02
11-Lenovo 01
12-One plus 01
13-Jio 01
14-Huawai 01
15-Asus 01
16-Tecno 01