नगरा बलिया : धनाभाव में भूखों पेट और खुले आसमान के नीचे ठंड में रहने को मजबूर पकड़े गये आवारा पशु
धनाभाव में भूखों पेट और खुले आसमान के नीचे ठंड में रहने को मजबूर पकड़े गये आवारा पशु
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 21 फरवरी 2019 ।। सीएम योगी द्वारा आवारा पशुओं के लिये शुरू की गई योजना समय से धन न मिलने के कारण पकड़ कर लाये गये जानवरों के जान पर बनती जा रही है । आलम यह है कि कभी घूमकर ही सही कम से कम ये अपना पेट भरने वाले छुट्टा पशु भूखों रहते हुए खुले मैदान में ठंड में ठिठुरने को मजबूर है । इस बात की हकीकत ऊपर दिए गए चित्र को देख कर और नगरा ब्लाक में जहां यह पशु रखे गए है,को देखकर देखा जा सकता है । बता दे कि नगरा ब्लाक पर क्षेत्र से कुल एक सौ सात छुट्टा पशु सफाई कर्मियों की देख रेख में है। एक सप्ताह से विकासखंड पर छुट्टा पशुओं के अभी और आने का क्रम भी जारी है। पशुओं को ग्रामपंचायत की देख रेख़ में रखा गया है। जिले से धन नहीं प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत द्वारा ही मात्र इन जानवरों को जीने के लिये कुछ चारा एवं पानी की व्यवस्था की जा रही है। अभी तो मौसम ठन्डा है किन्तु आगे पशुओं की स्थिति ठीक रहेगी कि नहीं, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है क्योंकि प्रशासन देख रेख के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है। हालाकि बीडियो राम अशीष द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से चारा आदि की व्यवस्था की जा रही है। अब तक जिले से लगभग दो लाख रुपया आया है जो उंट की मुंह में जीरा प्रतीत होता है। जिले से आए धन अभी ग्रामपंचायत को नहीं मिला है। बांधे गए छुट्टा पशुओं को धूप व ठंड से बचाव हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। समय से धन न मिलने से पशुओं को चारा की भी कमी उत्पन्न होती जा रही है। थोड़ा बहुत उनके सामने चारा डालकर जिंदा रखने का प्रयास जारी है। वैसे अभी चार सौ से पांच सौ छुट्टा पशु नगरा क्षेत्र के गांवो में घूम रहे है जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। नगरा के आसपास के गावो के किसान छुट्टा पशुओं को पकड़ कर विकासखंड पर पहुंचाए है। लेकिन दूर दराज के गांवो के छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान शून्य है। खंड विकास अधिकारी राम अशीष ने बताया कि कुल एक सौ सात छुट्टा पशु ग्रामपंचायत के हवाले किया गया है। जिले से दो लाख रुपया आ चुका है। जिसे ग्राम पंचायत को जारी कर दिया जाएगा। सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसानों के सहयोग से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर लाए तथा पशुओं की देख रेख सफाईकर्मी कर रहे है।