बलिया : अपौष्ट्रिक चारे को पौष्ट्रिक चारा बनाने की योजना में लघु/सीमांत किसान होंगे लाभान्वित
अपौष्ट्रिक चारे को पौष्ट्रिक चारा बनाने की योजना में लघु/सीमांत किसान होंगे लाभान्वित
प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक व्यक्ति को चयनित / लाभान्वित करने का लक्ष्य
बलिया 06 फरवरी 2019 ।। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक मिश्र ने बताया है कि जनपद में अपौष्टिक चारे को उपचारित कर पौष्टिक बनाने की योजना चल रही है। इसके अंतर्गत जनपद के अवशेष 548 अनाच्छादित ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक पशुपालक जो लघु/सीमांत पशुपालक जो कम से कम दो बड़े पशु पालता हो, को चयनित/लाभान्वित किया जाना है। अल्पसंख्यकों की भागीदारी भी सुनिश्चित किया जाना है। अपौष्टिक चारे को पौष्टिक बनाने से जहां अपौष्टिक चारे का उपयोग होगा तथा पशुओं को खिलाने पर उसके स्वास्थ्य में सुधार एवं दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।