लखनऊ : 28 फरवरी के पहले कुंडली मारकर बैठे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हो जाय स्थानांतरण : चुनाव आयोग
28 फरवरी के पहले कुंडली मारकर बैठे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हो जाय स्थानांतरण : चुनाव आयोग
तीन साल से जमे अधिकारी आएंगे इसकी जद में
पिछला विधान सभा चुनाव कराने वाले अधिकारियों पर भी यह आदेश
मधुसूदन सिंह
लखनऊ 6 फरवरी 2019 ।। चुनाव आयोग की हनक की तपन अब धीरे धीरे अपने राजनैतिक गठजोड़ से तीन साल या उससे ज्यादे समय से कुंडली मारकर जिलो में जमे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को महसूस होने लगी है । माननीय चुनाव आयोग ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर डीईओ/आरओ/एआरओ का दायित्व निभाने वाले ऐसे सभी अधिकारियों को जिनका जनपद में कार्यकाल तीन साल या इससे अधिक हो गया है उनको आगामी 28 फरवरी 2019 के पहले हर हाल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है । इस आदेश के आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों में नई मनचाही तैनाती के लिये जोड़तोड़ की प्रक्रिया तेज हो गयी बतायी जा रही है । पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक इस आदेश से प्रभावित हो रहे है । उपरोक्त आदेश में दूसरा आदेश जो यह कह रहा है कि उपरोक्त श्रेणी के वे अधिकारी जो पिछला विधान सभा का सामान्य निर्वाच न कराये है उनको भी तबादला करने के आदेश ने सबसे ज्यादे हड़कम्पी मचाया है । इस आदेश के जद में ही सबसे ज्यादे कुंडली मारकर जमे अधिकारी और पुलिस के अधिकारी आ रहे है । अब देखना है कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव आयोग के आदेश के परिपेक्ष्य में कब तबादला एक्सप्रेस शुरू की जाती है । वैसे प्रभावित होने वाले अधिकारियों की लखनऊ दर्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।
तीन साल से जमे अधिकारी आएंगे इसकी जद में
पिछला विधान सभा चुनाव कराने वाले अधिकारियों पर भी यह आदेश
मधुसूदन सिंह
लखनऊ 6 फरवरी 2019 ।। चुनाव आयोग की हनक की तपन अब धीरे धीरे अपने राजनैतिक गठजोड़ से तीन साल या उससे ज्यादे समय से कुंडली मारकर जिलो में जमे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को महसूस होने लगी है । माननीय चुनाव आयोग ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर डीईओ/आरओ/एआरओ का दायित्व निभाने वाले ऐसे सभी अधिकारियों को जिनका जनपद में कार्यकाल तीन साल या इससे अधिक हो गया है उनको आगामी 28 फरवरी 2019 के पहले हर हाल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है । इस आदेश के आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों में नई मनचाही तैनाती के लिये जोड़तोड़ की प्रक्रिया तेज हो गयी बतायी जा रही है । पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक से लेकर उप निरीक्षक तक इस आदेश से प्रभावित हो रहे है । उपरोक्त आदेश में दूसरा आदेश जो यह कह रहा है कि उपरोक्त श्रेणी के वे अधिकारी जो पिछला विधान सभा का सामान्य निर्वाच न कराये है उनको भी तबादला करने के आदेश ने सबसे ज्यादे हड़कम्पी मचाया है । इस आदेश के जद में ही सबसे ज्यादे कुंडली मारकर जमे अधिकारी और पुलिस के अधिकारी आ रहे है । अब देखना है कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव आयोग के आदेश के परिपेक्ष्य में कब तबादला एक्सप्रेस शुरू की जाती है । वैसे प्रभावित होने वाले अधिकारियों की लखनऊ दर्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।