Breaking News

बलिया : जनपद में 133 सोलर पम्प कृषकों को होगा वितरित

जनपद में 133 सोलर पम्प कृषकों को होगा वितरित

बलिया 06 फरवरी 2019 ।। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनातर्गत वित्तीय वर्ष- 2018-19 हेतु जनपद को 133 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त लक्ष्य को विकास खंडवार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निजी रूप से सिंचाई हेतु स्थापित नलकूपों के संचालन में कृषकों को प्रथमत: विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता अथवा बाधित विद्युत आपूर्ति द्वितीयक डीजल के मूल्यों में समय-समय पर हो रही वृद्धि की समस्याएं विद्यमान है। जिसके कारण कृषि उत्पादन प्रभावित हो रहा है। जिसमें 2एच0पी0 डी0सी0 सरफेस सोलर पम्प, ए0सी0 सरफेस सोलर पम्प और 3एच0पी0 डी0सी0 सब मर्सिबल सोलर पंप, ए0सी0 सबमर्सिबल सोलर पंप तथा 5एच0पी0 ए0सी0 सब मर्सिबल सोलर पंप कृषकों को वितरण किया जायेगा।
       उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि जनपद के लघु एवं सीमांत ऐसे कृषकों को सोलर पंप उपलब्ध कराया जायेगा, जो वर्तमान में डीजल पंप सेट के द्वारा सिंचाई कर रहे हैं अथवा उनके पास सिंचाई हेतु ऊर्जा का कोई स्रोत उपलब्ध न हो तथा उनके स्थल विद्युत ग्रिड से 300 मीटर की दूरी पर स्थित हो। लघु एवं सीमांत कृषकों में से ऐसे कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनके पास सुनिश्चित सिंचाई की सुविधा उपलब्ध न हो तथा 300 मीटर की दूरी पर ही देय है। इच्छुक कृषकों (फसल उत्पादक, कृषक उत्पादक, फल उत्पादक, सब्जी उत्पादक कृषक एवं मत्स्य पालक कृषक) को कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत कराते हुए सोलर पंप की मांग करनी होगी। प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धांत पर कृषकों का चयन किया जायेगा। 2एच0पी0 सोलर पंप के लिए 4 व्यास की बोरिंग तथा 7 मीटर अथवा 22 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर उपयुक्त होते हैं। 3 एवं 5 एच0पी0 सोलर पंप के लिए 6 व्यास की बोरिंग तथा 50 मीटर अथवा 200 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर उपयुक्त होगे। इन्हीं के आधार पर सोलर पम्पों का आवंटन किया जायेगा। अनुदानित दर पर सोलर फोटोवोलटैईक सिंचाई पंप प्राप्त करने के लिए किसान को ऑनलाइन पंजीकृत के साथ यह विकल्प देना होगा कि व 2,  3 या 5 कितने हॉर्स पावर का पंप चाहता है। अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी/परियोजना अधिकारी नेडा/उप संभागीय कृषि अधिकारी सदर/ रसड़ा/ बांसडीह/बैरिया/बलिया कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।