Breaking News

सुखपुरा बलिया : समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव का प्रथम बार बलिया आगमन पर युवाओं ने किया जोर-शोर से स्वागत

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव का प्रथम बार बलिया आगमन पर  युवाओं ने किया जोर-शोर से स्वागत 
रत्नेश सिंह

सुखपुरा बलिया 5 फरवरी 2019 ।। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा ऋषिकेश सिंह जिन्जी को समाजवादी युवजन सभा की प्रदेश सचिव की कमान संभालने पर पहली बार लखनऊ से  बलिया पहुंचने पर सुखपुरा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने फूल माला और ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। श्री सिंह के स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों गाड़ी और मोटरसाइकिल का काफिला के साथ जुलूस निकाला । श्री सिंह ने युवाओं का जोश को देखते हुए कहा कि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जिम्मेदारी से क्षेत्र के युवाओं का मान सम्मान बढ़ा है युवाओं की हक की लड़ाई के लिए मैं निरंतर कटिबद्ध और प्रयासरत रहूंगा । स्वागत में सपा नेता रंजीत चौधरी, गाणा कुणाल सिंह हरेंद्र सिंह अभय सिंह परशुराम यादव बबलू सिंह गजाधर शर्मा अखिलेश यादव अमरनाथ यादव आदि मौजूद रहे ।