रसड़ा बलिया : खोई हुई बच्ची को मां" से मिलाया
खोई हुई बच्ची को मां" से मिलाया
बलिया 19 फरवरी 2019 ।। प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ज्ञाननेश्वर मिश्रा ने गुम हुई पांच साल की बच्ची मोना को त्वरित कार्यवाई करते हुए ढूंढ कर उसकी माँ से मिलाया।
बच्ची सुबह घर से पांच रुपये लेकर कुछ सामान लेने निकली थी और शाम तक घर नही आई । माँ बाप परेशान होकर थाने आय और प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को पूरी बात बताई। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया तथा बच्ची को 4 घंटे के अंदर भगत सिंग चौराहे से बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।