Breaking News

फ़ौज में भर्ती होने की तैयारी करने वाले बागी बलिया के युवाओ ने पीएम से की मांग : हमे भेज दो बार्डर पर , आतंकियों और पाकिस्तानियो को याद करा देंगे छट्ठी का दूध





फ़ौज में भर्ती होने की तैयारी करने वाले बागी बलिया के युवाओ ने पीएम से की मांग :  हमे भेज दो बार्डर पर , आतंकियों और पाकिस्तानियो को याद करा देंगे छट्ठी का दूध  
 डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
परसिया बलिया 19 फरवरी 2019 ।।
 पुलवामा के अवांतिपुरा मे सीआरपीएफ के जवानो पर हुई कायरता पूर्ण आतंकवादी घटना से लोगो का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। युवाओ सहित आम लोग काफी मर्माहत है। विरोध मे कही पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान का पुतला जलाकर तो कही कैण्डिल मार्च कर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे है।  बागी बलिया के नौजवानों में इस घटना के बाद से सर्वाधिक आक्रोश और बदला लेने की तड़प इनके चेहरों और आंखों में साफ झलक देखी जा सकती है । बदला लेने के लिये तड़प रहे बलिया के नौजवानों ने पीएम मोदी से मांग की है कि हमे पाकिस्तान भेजकर देखिये अगर हम लोगो ने नापाक पाक और उसके आतंकवादियों को उनके घर मे घुसकर छट्ठी का दूध याद नही करा दिये तो हम लोग बागी बलिया की क्रांतिकारी मिट्टी में जन्मे औलाद नही ! बता दे कि श्री हेमनाथ बाबा ग्राउंड समिति परासर धाम परसिया में फ़ौज की तैयारी कर रहे आजाद भोला पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवाओ ने 5 किमी0 की रैली निकाल कैंडिल मार्च के साथ ही साथ शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार से मांग भी किया कि इस ग्राउंड के सारे युवा जो फ़ौज की तैयारी कर रहे है।उनको भी पाकितान जाने दे ताकि वहाँ के आतंकवादियो को भी हम दिखा सके कि हमारे सीने में कितनी भक्ति है  हमारे मादरे वतन और भारत माता के लिए। ग्राउंड पर ही आतंकवादी घटना मे मारे गये वीर अमर सपूत शहीदो को अश्रुपूरित नेत्रो से श्रद्धान्जली देते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया ।युवाओ ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए ।युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के धैर्य के कारण देश के130 करोड़ जनता का धैर्य खोता जा रहा है , उन्होंने आह्वान किया कि अभी नही तो कभी नहीं। कहा कि प्रधानमंत्री जी  सेना को खुली छूट देते हुए शांतिदूत नही, यमदूत बनकर पाकिस्तान पर हमला करने का आदेश दीजिये। फ़ौज की तैयारी कर रहे युवाओ ने प्रधानमंत्री  से मांग किया कि हमलोगों को सिर्फ हथियार चलाना सीखा कर पाकिस्तान भेज दो,नक्शे से पाकिस्तान का  नाम मिट जाएग । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद व सेना को खुली छूट देने के गगनभेदी नारे लगते रहे।शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पाण्डवो व कौरवो  का आपअक्सर उदाहरण देकर अधर्म पर धर्म की जीत की बात करते है। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके घर मे घुस कर उसकी औकात दिखाई जाय।

इस आयोजन में सहयोग में मुख्य भूमिका सुनील सिंह,कल्लू सिंह,दिनेशपाठक,पिंटू यादव,विकेश सिंह,राकेश तिवारी,कमलेश पाठक,सतेंद्र सिंह,भुआली,सिराज,भोलू धीरज,सुरेश,मोहित सेठी,सोंनु सिंकू,मंटू,करुणा, विशाल,नागेंद्र,सुमित आदि की रही।