Breaking News

हल्दी बलिया : अटल निबन्ध प्रतियोगीता सम्पन्न,बालिकाओ का रहा दबदबा

अटल निबन्ध प्रतियोगीता सम्पन्न, बालिकाओ का रहा दबदबा
डॉ सुनील ओझा






हल्दी बलिया 6 फरवरी 2019 ।।विवेकानन्द सरस्वती विद्या मंदिर बघौच के प्रांगण में बुधवार को अटल निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें साहित्यकार, कवि व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  जी से संबंधित बाते लिखनी थी।इसमे क्षेत्र के कई हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुर की देवी मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर दिया गया।इस दौरान सभी वक्ताओं ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनशैली पर प्रकाश डाला।इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्रों ने भाग लिया। अटल निबंध प्रतियोगिता में खुशी पाण्डेय अव्वल रही,वहीं दूसरा स्थान आहुति पाण्डेय को मिला।जबकि अनीसा यादव को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। साथ ही साथ जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें काजल पासवान कक्षा छः प्रथम ,रजनीश ठाकुर द्वितीय एवं रुचि पांडेय कक्षा अष्ठम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को संतावना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित डॉ सुनील कुमार ओझा प्राध्यापक-अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी बरमेश्वर राय,विद्यालय के  प्रबंधक विशिष्ठ अतिथि योगेंद्र नाथ ओझा रहे। विद्यालय के शिक्षकों में ललन यादव,प्रभुनाथ यादव,भरत प्रसाद ,प्रमोद तिवारी,रविन्द्र तिवारी,अरविंद तिवारी,परमात्मा चौबे,श्याम नारायण पांडेय,प्रभुनाथ पाल, मदन चौबे,संजय ओझा,अखिलेश ओझा, शिवाजी सिंह ने सहयोग किया तथा समाजसेवी गंगा सागर गुप्ता भी उपस्थित रहे। संचालन का काम सहदेव मिश्र जी ने किया।