Breaking News

बलिया : सौभाग्य योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक मिलेंगे कनेक्शन

 सौभाग्य योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक मिलेंगे कनेक्शन 

बलिया 06 फरवरी 2019 ।। जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों को सूचित करते हुए अधीक्षण अभियंता रामकिशोर ने बताया है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामों तथा उनके मजरों का समस्त इच्छुक परिवारों को 31 मार्च तक ही विद्युत संयोजन निर्गत किया जाना प्रस्तावित है। योजना प्रारंभ होने से अधतन 138135 उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन से लाभान्वित किया जा चुका है। यदि किसी नागरिक को अभी तक सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत संयोजन प्राप्त नहीं हो पाया है तो तत्काल अपने निकटतम विद्युत कार्यालय में अथवा मोबाइल नंबर-9450963746 (अधिशासी अभियंता प्रथम), 9450963747 (अधिशासी अभियंता द्वितीय) 8004931737 (अधिशासी अभियंता तृतीय) 8004932171 (अधिशासी अभियंता चतुर्थ) कार्यकारी संस्था मोबाइल नंबर- 7717705495 तथा टोल फ्री नंबर-1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये। इसके अतिरिक्त निगम कार्यालय में आकर या shivam.johari@bajajelectricals.com/saubhagyapuvvnl@gmail.com/seedcballiasaubhagya@gmail.com पर भी सूचना दर्ज करायी जा सकती है।