Breaking News

पीएम किसान योजना पर चिदंबरम ने कसा तंज : 'आज कैश फॉर वोट डे है'




24 फरवरी 2019 ।।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज पीएम किसान योजना का शुभारंभ किया. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने इसे वोट के लिए रिश्वत करार देते हुए कहा कि बड़ी विडंबना है कि चुनाव आयोग भी इसे रोकने में सक्षम नहीं है. 75 हज़ार करोड़ रुपये की लागत वाली किसान सम्मान निधि के तहत करीब एक करोड़ किसानों को दो हज़ार रुपये कैश ट्रांसफर किए जाएंगे.

चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा, आज कैश फॉर वोट डे है. बीजेपी सरकार प्रत्येक किसान परिवार का वोट पाने के लिए उन्हें दो हज़ार रुपये की रिश्वत देगी. ये पैसा उन लोगों के पास भी जाएगा जो कि मूलरूप से खेती नहीं करते.'