"आपने हमारे दिल की बात कह दी' कह कर उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को किया शुक्रिया
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उमर अब्दुला ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है कि पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों पर हो रहे हमलों पर टिप्पणी की है.
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ,राजस्थान स्थित टोंक में एक रैली कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि 'हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.'
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ,राजस्थान स्थित टोंक में एक रैली कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि 'हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.'
पीएम ने कहा, 'घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.'
मोदी ने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- 'शुक्रिया नरेंद्र मोदी साहब. आज आप ने हमारे दिल की बात कह दी.'
उमर ने लिखा - 'पुलवामा में हुए भयानक हमले और कश्मीरी जनता को इसका खामियाजा भुगततेे हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है. शायद पीएम मोदी के बोलने के बाद ये लोग रुक जाएं.'