Breaking News

झांसी : मोदी की रैली को लेकर भाजपा समर्थक मंच ने किया रैली कमेंटियो का गठन

  मोदी की रैली को लेकर भाजपा समर्थक मंच ने किया रैली कमेंटियो का गठन

झांसी 11 फरवरी 2019 ।।  भाजपा समर्थक मंच ने 15 फरवरी को झांसी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बुंदेलखंड स्तर पर संगठन के कार्यकर्ताओं को रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं ।यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।                         पत्रकारों को रैली के संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे भारतवर्ष को सेंन्य, आर्थिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक एवं रासायनिक शास्त्रों से विश्व में प्रथम स्थान प्रदान करने के लिए लेकर साढे 4 वर्षों से संघर्षरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री चुनने के लिए जनता को जागृत करना है । इसलिए भाजपा समर्थक विगत 2 वर्षों से देश के विभिन्न राज्यों में संगठन निर्माण कर कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर रहा है । हमारा मुख्य कार्य भाजपा को वोट देने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, जिससे वह भविष्य में भाजपा और नरेंद्र मोदी से जुड़े रहे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में झांसी जालौन ललितपुर महोबा बांदा हमीरपुर तथा कवि के समस्त जिला अध्यक्ष को जिम्मेवारी दी गई है कि वह अपने-अपने जनपद से हजारों की संख्या में मंच के कार्यकर्ता रैली में पहुंचे ,इस लिये ब्लॉक स्तर पर रैली चलो कमेटियों का गठन किया गया है ।उन्होंने कहा कि डिफेंस कारीडोर, रेल कोच कारखाना बनने से बुंदेलखंड के विकास की गति मिलेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा। झांसी के जिलाध्यक्ष कृष्णा राय ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र से आने वाले मंच के कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर अलग से स्थान दिया जाएगा । वह 11ः00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर प्रधान मंत्री के विचार सुनेंगे ।उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य बुंदेलखंड की चारो लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाना है वार्ता में जिला अध्यक्ष ललितपुर अमित संज्ञा व झांसी नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल मौजूद रहे।