25 फरवरी को मोदी बटन दबाकर किसानों के खाते में भेजेंगे पैसे !

11 फरवरी 2019 ।।
मोदी सरकार बजट में किए लोकलुभावन एलानों को अभी से ही जमीन पर उतारने की तैयारी में जुट गई है. सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को पीएम मोदी खुद किसानों के खाते में पैसे डालने की स्कीम शुरू कर सकते हैं. वहीं पीएम मार्च के दूसरे हफ्ते में मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं.
25 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे पैसे
25 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे पैसे
सरकार चाहती है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को उतार दिया जाए. इसकी शुरुआत 25 फरवरी को गोरखपुर से देखने को मिल सकती है जहां पर किसान कार्यक्रम के समापन के समारोह में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री समापन समारोह में बटन दबाकर कई सारे किसानों के खाते में पैसेदेने की शुरुआत कर सकते हैं. इसके तहत 2000 रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे.
मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी पेंशन योजना
दूसरी योजना जो है वह खासतौर से असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने की योजना है. इसकी भी शुरुआत प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में करने वाले हैं. हालांकि इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 15 फरवरी से जो 18 वर्ष से 40 वर्ष असंगठित क्षेत्र के जो मजदूर हैं वो इसका हिस्सा बन सकते हैं. प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में एक बड़े कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का सदस्य बनाएंगे.
25 फरवरी को मोदी बटन दबाकर किसानों के खाते में भेजेंगे पैसे !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 11, 2019
Rating: 5
