Breaking News

25 फरवरी को मोदी बटन दबाकर किसानों के खाते में भेजेंगे पैसे !




11 फरवरी 2019 ।।
मोदी सरकार बजट में किए लोकलुभावन एलानों को अभी से ही जमीन पर उतारने की तैयारी में जुट गई है. सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को पीएम मोदी खुद किसानों के खाते में पैसे डालने की स्कीम शुरू कर सकते हैं. वहीं पीएम मार्च के दूसरे हफ्ते में मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं.

25 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे पैसे

मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी पेंशन योजना
दूसरी योजना जो है वह खासतौर से असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने की योजना है. इसकी भी शुरुआत प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में करने वाले हैं. हालांकि इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 15 फरवरी से जो 18 वर्ष से 40 वर्ष असंगठित क्षेत्र के जो मजदूर हैं वो इसका हिस्सा बन सकते हैं. प्रधानमंत्री मार्च के दूसरे हफ्ते में एक बड़े कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का सदस्य बनाएंगे.