Breaking News

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से आतंकी हमला , 7 जवान और 4 नागरिक घायल




10 फरवरी 2019 ।।

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमले की खबर सामने आई है. यह हमला श्रीनगर में लाल चौक के पलादियुम लाने के पास हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के चार पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक घायल हो गए हैं. इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. सीआरपीएफ के जवान जगह-जगह घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

वहीं जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जिन पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, उनकी पहचान हो गई है. आतंकियों के नाम वसीम अहमद राथर, अकीब नजीर मीर, परवेज अहमद भट, इदरीस अहमद भट और जाहिद अहमद पारे है.
आतंकियों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. इससे पहले मेडिकल और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया था.