Breaking News

बोले डीएम बलिया : आधा दर्जन विभागों के सहयोग से जनपद होगा फाइलेरिया मुक्त: ,फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम व संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम व संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने खुद एक खुराक दवा खाकर अभियान की शुरुआत की

आधा दर्जन विभागों के सहयोग से जनपद होगा फाइलेरिया मुक्त: डीएम

बलिया 10 फरवरी 2019 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने जिला चिकित्सालय प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस कार्यक्रम एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं एक खुराक दवा खाकर और कुछ लोगों को खिलाकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने इन कार्यक्रमों को जन आंदोलन के रूप में लेने को कहा। इसमें बेसिक शिक्षा, नगर निकाय, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, आंगनबाड़ी विभाग के सहयोग से जिले को फाइलेरिया रोग से मुक्त कराना है।
इस कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए पूरे जनपद में आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और एनजीओ के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर उम्र के हिसाब से सदस्यों को एमडीए (डीईसी एवं एल्बेंडाजोल) की गोली खिलाई जाएगी। साथ ही संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ डॉ उमापति दूबे साथ थे।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी,बलिया डा० उमापति दिवेदी ने कहां कि हमारे विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा वर्कर द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में सभी परिवारों को एम०डी०ए० के तहत (डी०ई०सी० एवं एल्बेनडाजाल) की गोली नि:शुल्क वितरित की जायेगी | जनपदवासियो से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में इस गोली का सेवन कर कार्यक्रम का लाभ उठावें और अपने जनपद को रोगायुक्त करने में विभाग की मदद करें | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा० जे०आर० तिवारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (वेक्टर बोर्न डिजीज प्रोग्राम) ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहां कि इस कार्यक्रम में आप सभी का सहयोग अपेक्षित हैं | कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० के०डी० प्रसाद,विवेक श्रीवास्तव,आर०पी० निरंजन,डा० आशुतोष कुमार झा,डा० प्रियंका कुमारी,डा० जियाउल हुदा,के०के० पाण्डेय,आशोक प्रकाश मौर्या,सुशील त्रिपाठी,रागिनी तिवारी,देवेन्द्र सिंह,संध्या पाण्डेय (समाजसेवी) तथा गुलाब चंद यादव (पी०सी०आई०),राजकुमार,वीर बहादुर, अमरनाथ,अविनाश चौरसिया,चंद्रभूषण चौबे आदि उपस्थित रहें | संचालन सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया।