Breaking News

बलिया : अब मातृ शक्तियों ने सड़क पर उतर कर पाकिस्तान का फूंका पुतला , मन्दिरो में दीप जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अब मातृ शक्तियों ने सड़क पर उतर कर पाकिस्तान का फूंका पुतला , मन्दिरो में दीप जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

विवेक जायसवाल
बलिया 20 फरवरी 2019 ।।
     विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्था की महिलाओं ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानो की आत्मा की शांति के लिए मंदिरों में दीप जलाकर  प्रार्थना की और पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों  के सर्वनाश की कामना करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका । इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के खूब नारे लगाये गये वही शहीद जवान अमर रहे अमर रहे के नारे से इलाका गूँजता रहा ।




एंकर - अब पाकिस्तान व उनके आतंकवादियों की खैर नही क्योंकि अब भारत जाग गया है । आतंकी घटनाओं में अपने जाबांजो के खोने से भारत की मातृ शक्तियां भी चंडी बनकर सड़क पर उतर गयी है । ऐसे में अब पाकिस्तान और उसके द्वारा पालित आतंकी पुत्रो की खैर नही है क्योंकि इन मातृ शक्तियों की शक्ति , भारत सरकार की सेनाओं को दी गयी खुली छूट ,देव शक्तियों के साथ अत्याधुनिक मशीनी शक्ति और बदले की भावना में सुलग रहे जवानों की क्रोद्धाग्नि को रोकने की दुनियां में किसी के पास ताकत नही है ।

  मातृ शक्तियों ने  भगवान से पाकिस्तान वआतंकियों का खात्मा एवं सर्वनाश करने की कामना के लिये दिप जला दी है !! आपको बताते चलेगी भारत के जवान के साथ जो हरकत किया है उस से  केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओ का भी दिल रोया है । इसी क्रम में बलिया जनपद के विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्था के (प्रबंधक व सचिव) संध्या पांडे ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओ के साथ सड़क पर उतर कर शहीद अमर जवानों की आत्मा के शांति के लिए बलिया जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर दीप जलाया और इनकी आत्माओ की शांति के लिये प्रार्थना की! यही नहीं साथ ही साथ ऐसी कायरता पूर्ण एवं धोखेबाजी भरा कुकृत्य करने वाले पाकिस्तान व उनके आतंकियों का सर्वनाश की भगवान से कामना की और पाकिस्तान का सैकड़ों महिलाओं ने पुतला फूंका !!

बाईट- संध्या पांडे( विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की प्रबंधक एवं सचिव)!!


ईमानदार चेयरमैन के राज में सरकारी धन की लूट
बलिया नगर पालिका परिषद में हो रही सरकारी धन की लूट की दूसरी कड़ी
आखिर आर्यन ग्रुप और ग्लोबल पर मेहरबानी का क्या है राज ? पर्दा उठाएगा बलिया एक्सप्रेस , बहुत जल्द