बलिया : मदरसा परीक्षा के 11 केंद्रों पर सम्मिलित होंगे 6930 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल कराने के लिये नगरा का कुख्यात विद्यालय भी परीक्षा केंद्र
सरकारी वाहनों पर चिपकाया गया स्टीकर
बलिया 5 फरवरी 2019: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संबंध में जागरूकता अभियान जोरों पर है। इसके अंतर्गत पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सरकारी वाहनों पर योजना से संबंधित स्टीकर चिपकाया गया। जिलाधिकारी की मौजूदगी में उनके वाहन पर स्टीकर चिपका कर इसकी शुरुआत हुई। फिर कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर खड़ी करीब दर्जनभर सरकारी वाहनों पर स्टीकर चिपकाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लोगो और जागरूकता संबंधी स्टीकर चिपकाने का क्रम आगे भी चलेगा। यही स्टीकर प्राइवेट वाहनों पर भी चिपकाया जाएगा। इसका उद्देश्य यही है कि पूरे जिले में इस योजना का प्रचार प्रसार हो और बेटी को बचाने और उसे पढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। इस दौरान कलेक्ट्रेट में जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपन ओपन पांडेय, जेपी यादव, हरकेश आदि मौजूद थे।